Sant Santaji Maharaj Jagnade
रायसेन जिला साहू समाज के द्वारा लगातार 33 वर्षों से निशुल्क साहू समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन किया है और इस वर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन का 34 वर्ष है। यह सामूहिक विवाह सम्मेलन अजीवन स्थाई। दानदाताओं एवं प्रदेश के सामाजिक बंधुओं द्वारा दिए गए दान राशि के सहयोग से किया जाता है रायसेन साहू समाज द्वारा इस प्रकार के आयोजन से मध्य प्रदेश के सभी जिले के साह समाज इससे प्रेरित होकर लाभ ले रहा है।
अखिल भारतीय तैलिक साहू समाज की सभा बैठक बहरी में आयोजित की गई। यह बैठक जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजमणि साहू। की मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
महाशिवरात्री के शुभ अवसर पर शिवभक्तो को सोमनाथ दमण में साहू तेली समाज समिती वापी एंव भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा दमणं एंव दिव के द्वारा सरबत एव पानी पिलाकर भक्तो को सेवा दि गयी ।
बैतूल साहू समाज के द्वारा हर रविवार को बैतूल शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और बैतूल शहर में स्व्च्छता के बारे में नागरिकोको जागरूक किया जा रहा है । साहू समाज बैतूल द्वारा रविवार को भाी संतोषी माता मंदिर, भाजपा कार्यलय के समीप पार्क, शनि मंदिर गंज इत्यादी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
बैतूल साहू समाज बैतूल समिती द्वारा कल 28 जुलाई 2018, शुक्रवार को नाग पंचमी पर्व मनाया जाएगा । प्रतिवर्ष नाग पंचमी पर्व पर जलूस आदि निकाल कर बडे ही धामधाम से मनाया जाता था