भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 दिन के भीतर मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड को गठित किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने तेली साहू राठौर महा संगठन द्वारा सोफे गए मांग पत्र पर उदारता पूर्वक विचार करने का आश्वासन भी दिया बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित तेली महाकुंभ को संबोधित कर रहे थे
भोपाल - जंबूरी मैदान में रविवार को हजारों की संख्या में जुटे सकल तैलिक साहू और राठौर समाज के लोगों ने संगठन की शक्ति का प्रदर्शन किया। इसका नतीजा यह हुआ कि उनकी 13 में से 3 बड़ी मांगें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मान लीं। शेष मांगों पर सीएम हाउस में बुलाकर उन पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस महाकुंभ को नाम दिया था हुंकार रैली...!
बाडापदमपुरा | राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 9 अप्रैल को साहू सेवा सदन में संपन्न कराए जाएंगे। प्रदेश निर्वाचन अधिकारी बाबूलाल पटेल व प्रदेश प्रवक्ता विजय साहू ने बताया कि 2 अप्रैल को आवेदन लिये जायेंगे । उसके बाद प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी।
भीलवाड़ा - अखिल भारतीय तेली महासभा द्वारा रविवार को हरणी महादेव पहाड़ी स्थित चामुंडा माता मंदिर प्रांगण में मां कर्मा बाई जयंती एवं होली स्नेह | मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तेली समाज के आराध्य मां कर्मा व आत्माराम बा साहेब के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया ।
श्री तेलियान साहू समाज वैवाहिक समिति, ब्यावर द्वारा हनुमान जयन्ती चैत्र सुदी पूर्णिमा पर आयोजित आदर्श अष्टम् सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 06 अप्रेल 2023, गुरुवार (चैत्र सुदी पूर्णिमा) अष्टम् सामूहिक विवाह सम्मेलन के उपलक्ष में