Sant Santaji Maharaj Jagnade
रायपुर (छत्तीसगढ़)। नया सवेरा जनकल्याण समिति (साहू समाज छत्तीसगढ़ इकाई) द्वारा डुमरतराई स्थित श्री राम थोक सब्जी मंडी में संत शिरोमणी भक्तिनी कर्मा माता की जयंती भव्य तरीके से मनाई गई। इस पावन अवसर पर समिति ने विशाल अन्न भंडारे का आयोजन किया, जहां हजारों भक्तों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण कर
उमरिया: प्रदेश सरकार के तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू ने ग्राम चिल्हारी में आम जनता से मुलाकात कर केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।
भोपाल में राम मीणा राधा कृष्णा साहू समाज समिति द्वारा बरखेड़ी के राधा कृष्ण मंदिर से एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें माता कर्मा जी को रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया। यह अद्भुत दृश्य था जब रथ के साथ लगभग तीन किलोमीटर तक नगर की सड़कों पर उत्साह और भक्ति का संगम देखने को मिला।
मुलताई: नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मां कर्मा जयंती के अवसर पर जन्मी कन्याओं को चांदी के आभूषण भेंट कर उनका स्वागत किया गया। जिस तरह भक्त शिरोमणि माता कर्मा के जन्म पर उनके पिता रामशाह ने कन्या पूजन कर पूरे गाँव में मिठाई बांटी थी, उसी परंपरा को आज मुलताई के सरकारी अस्पताल में जीवंत किया गया।
उज्जैन में सकल पंच साहू समाज द्वारा कार्तिक चौक स्थित धर्मशाला में भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी का 1009वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर नगर पालिका निगम ने मां कर्मा देवी के सम्मान में एक मार्ग का नामकरण किया।