आदर्श सामूहिक साहू समाज विवाह सम्मेलन 2025: माँ कर्मा देवी मंदिर, गढ़ा में भव्य आयोजन

     गुना/अशोकनगर, 27 अप्रैल 2025, दोपहर 02:08 IST: आदर्श सामूहिक साहू समाज विवाह सम्मेलन समिति गुना के तत्वावधान में माँ कर्मा देवी मंदिर, ग्राम गढ़ा, जिला गुना एवं अशोकनगर द्वारा एक भव्य विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह पवित्र आयोजन 30 अप्रैल 2025, बुधवार, वैशाख सुदी तीज (अक्षय तृतीया) के शुभ अवसर पर श्री हनुमान टेकरी परिसर (टेकरी सरकार की पावन धरा), जिला गुना (मध्य प्रदेश) में होगा।

Sahu Samaj Vivah Sammelan 2025 Ma Karma Devi Mandir Garha Mein Bhvya yojan

आदरणीय स्वजातीय बंधुओं से अनुरोध है कि वे विवाह योग्य जोड़ों को लेकर इस ऐतिहासिक सम्मेलन में भाग लें और तन-मन-धन से सहयोग कर इसे सफल बनाएँ। पंजीकरण 25 अप्रैल 2025 तक समिति में कराना अनिवार्य है, जिसमें प्रति पक्ष राशि 12,501 रुपये जमा करनी होगी। रसीद प्राप्त करना भी आवश्यक है। सभी वर-वधु पक्षों को 30 अप्रैल 2025, बुधवार को प्रातः 8 बजे तक उपस्थित होना होगा।

मांगलिक कार्यक्रम का विवरण:

  • 29 अप्रैल 2025, मंगलवार, वैशाख सुदी 2: सुंदर कांड
  • 30 अप्रैल 2025, बुधवार, वैशाख सुदी 3:
    • श्रीगणेश पूजन एवं माँ कर्मा देवी पूजन (प्रातः 8 बजे)
    • स्वल्पाहार (प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक)
    • मुख्य वेदी बोली (दोपहर 1 बजे से)
    • मंडपाच्छादन, स्वरुचिभोज एवं पाणिग्रहण संस्कार

आवश्यक नियम:

  1. बाल विवाह निषेध है; इसके लिए पक्षकार स्वयं उत्तरदायी होंगे। वर की आयु 21 वर्ष और वधु की आयु 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए। आयु प्रमाण (अंक सूची, वोटर आईडी, आधार कार्ड) और 2-2 फोटो पंजीकरण के लिए अनिवार्य हैं।
  2. वधु को वीजासन, बिछिया, माला, सुहाग सामग्री, विवाह प्रमाण पत्र और 15 बर्तन समिति द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
  3. वर-वधु पक्ष के व्यक्तियों के भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा निःशुल्क होगी।
  4. वैदी पंडाल में वर-वधु पक्ष के अतिरिक्त केवल 2-2 व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति होगी।
  5. गंगाजली (चरी) निकालने का शुल्क 151 रुपये नेक के रूप में देना होगा।
  6. वीडियो ग्राफी यज्ञशाला के बाहर होगी; इसके लिए समिति से अनुमति लेना जरूरी है।
  7. कार्यक्रम में विशेष परिवर्तन का अधिकार समिति को सुरक्षित रहेगा।
  8. सम्मेलन स्थल पर मदिरा पान निषेध है; उल्लंघन पर सामाजिक और कानूनी कार्रवाई होगी।
  9. मोहर मोहरिया लाना वर-वधु पक्ष का दायित्व होगा।

संरक्षक और पदाधिकारी:

  • संरक्षक: श्री प्रेमनारायण जी राठौर (भजन सेठ जी)
  • विशेष सलाहकार: श्री कृष्णगोपाल जी साहू (बमोरी वाले), प्रभूलाल जी साहू (उदयपुरी वाले)
  • अध्यक्ष: मर्दनसिंह जी साहू (सैकेट्री साहब, आरोन)
  • उपाध्यक्ष: रामजीलाल साहू (टोड़रा), पप्पू साहू (म्याना), पवन साहू (जामनेर)
  • आचार्य: पं. श्री ललित कुमार जी शास्त्री
  • मंच संचालन: बृजेन्द्र जी (पंचायत सचिव, अशोकनगर), राजकुमार जी (रातीखेड़ा वाले)
  • कोषाध्यक्ष: डॉ. मुकेश जी साहू (उदयपुरी वाले, LIC गुना), हरिओम (खुटियावद वाले)
  • सचिव: प्रदीप जी साहू (जिला साहकारी बैंक, गुना), जगदीश जी साहू (रातीखेड़ा)
  • महामंत्री: गोलू जी साहू (गावरी), राधामोहन जी साहू (गावरी), सुनील जी साहू (सावरा)

सम्पर्क सूत्र:

  • कृष्णगोपाल साहू (बमोरी, गुना): 9630952097
  • पप्पू साहू (म्याना): 9425736413
  • डॉ. मुकेश साहू (सकतपुर रोड, गुना): 9589066866
  • जगदीश साहू (रातीखेड़ा): 9893997099
  • प्रदीप साहू (आरोन): 9993268211
  • धीरज साहू (सेजी वाले, शाढ़ौरा): 9425760776

आयोजन समस्त साहू समाज जिला गुना व अशोकनगर (मध्य प्रदेश) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर में भाग लेकर समाज की एकता और उत्थान में योगदान दें!

दिनांक 27-04-2025 14:17:47
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in