सिवनी । राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन सिवनी द्वारा बैठक का आयोजन 4 मार्च 2021 को किया गया । इस बैठक में जिले के हर ब्लॉक से पदाधिकारी आमंत्रित थे, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 16 मई को भोपाल में होने जा रहे सम्मेलन के लिए तैयारियां एवं चर्चा तथा भोपाल में 1 लाख से 5 लाख स्वजाती बंधुओं के पहुंचने की संभावनाएं लगाई गई । इस बैठक के मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि करण साहू ने बताया कि हमारा समाज संगठित होगा,
तखतपुर - माता राजिम जयंती के शुभ अवसर पर साहू भवन निगारबन्द में तहसील साहू संघ एवं युवा प्रकोष्ठ तखतपुर के तत्वावधान में माता राजिम की महाआरती का आयोजन किया गया । इस अवसर पर तहसील साहू संघ अध्यक्ष शंकर साहू ने स्वजातीय महा पुरुषों को याद किया व उनके कार्यों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने की बात कही । संपत साहू सरंक्षक ने राजिम माता की महिमा का वर्णन किया
साहू समाज के आराध्य देवी भक्त माता कर्मा देवी की 1005 वीं जयंती 7 अप्रैल 2021 को बिहार प्रदेश, जमुई में धुमधाम से मनायी गई, कार्यक्रम के सफल संचालन करने का दायित्व अखिल भारतीय तेली महासभा बिहार के प्रदेश मंत्री श्री नीतीश शाह जी को सौंपा गया । इस उत्सव में साहू समाज के सैंकड़ों लोग सम्मिलित हुए, साहू समाज की आराध्य माँ कर्मा देवी की पूजा अर्चना कर महाप्रसादी का वितरण किया गया ।
माता कर्मा की जंयती के उपलक्ष पर प्रेस वर्ता तेली साहू सामाज शहडोल संभाग के राठौर नही है राजपूत - विधायक किसोर संविते
अनूपपुर - तेली साहू सामाज को बढाने के लिये अनूपपुर जिला में प्रेस वर्ता उपस्थित लाची जिला बालाघट के विधायक किशोर सविते राष्टीय तेली साहू संगठन मंत्री जेपी साहू निवासी शहडोल रविकान्त साहू , साहू तेली सामाज के प्रदेश अध्यक्ष सामाज पिछड़ा हुआ हैप्रेस कॉन्फेस के माध्यम से बालाघाट के विधायक किशोर सविते ने बताया कि तेली साहू समाज आज भी पिछड़ा हुआ है । इसको बढाने के लिये प्रेस कॉन्फेस के माध्यम से समाज को जगरूप करने के लिये अनूपपुर में संगठन बनाने हेतु वर्तालाभ किया गया ।
पाटन तहसील क्षेत्र के 96 इकाई के साहू परिवारों ने भी घर पर निभाई परंपरा
पाटन पापमोचनी एकादशी पर साहू समाज ने देवी भक्त माता कर्मा की जयंती मनाई। कोरोना महामारी के चलते पाटन तहसील संघ के आह्वान पर सभी 96 इकाई के साहू परिवारों ने भी अपने घरों में रहकर पूजा की, परंपरा निभाई। माता कर्मा और भवगान जगन्नाथ की आरती कर भोग लगाया।