Sant Santaji Maharaj Jagnade
लखनऊ 28 मार्च 2022 , तेली समाज की आराध्य् माँ कर्मा की 1006 वीं जयंती श्री राम दुलारी साहू मंडप जल निगम रोड़ बालागंज में अखिल भारतीय तेली महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ तेली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू द्वारा माँ कर्मा के चित्र पर माल्यार्पण करके व तिलक लगाकर कर किया गया।
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष होंगे हेलीकॉप्टर से होशंगाबाद रवाना
जबलपुर। भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त एवँ साहू समाज की आराध्य देवी कर्मा माई की जयंती के अवसर पर पालकी यात्रा निकाली जा रही जिसका शुभारंभ साहू धर्मशाला गढ़ाफाटक में विराजित भगवान जगन्नाथ स्वामी के समक्ष पूजन अर्चन के साथ हुआ ।
हेमन्त साहू ब्यावर- विभिन्न रंगो की राजस्थानी वेशभूषा से सजे गैर नृत्य करने वाले, उधर चंग की थाप व ढोल नगाडो की थाप पर थिरकते हुए कदम, मन मोहक संगीत पर गैर नृत्य चार चांद बिखर रहा था। ऐसा ही माहौल शीतला सप्तमी की रात को दिखाई दिया। फूलपुरा मालियान पंचायत सेंदड़ा रोड जमालपुरा क्षेत्र में जगमगाती रोशनी में शीतला सप्तमी को गैर नृत्य का आयोजन हुआ।
धमतरी । छह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों वाले गौरव ग्राम खिसोरा में सेनानियों की प्रतिमा का अनावरण किया जाना है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन की तैयारी हेतु लक्ष्मीकांता साहू छाया विधायक कुरूद व हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी ने रायपुर में खनिज निगम आयोग के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, नगरी सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव से भेंट किया।
महासमुंद. बागबाहरा की कथा वाचिका यामिनी साहू ने शिकायत की है कि उन्हें भागवत कथा नहीं करने की धमकी दी जा रही है । अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा फोन कर जातिगत टिप्पणी की जा रही है । उनसे कहा गया कि व्यास मंच पर बैठकर भागवत कथा का वाचन नहीं कर सकती । तुम जाओ मुजरा करो । इस लकर कथा वाचका न खल्लारा थाना व एसपी से शिकायत की है और ऑडियो भी सौंपा है ।