Sant Santaji Maharaj Jagnade
अखिल भारतीय साहू राठौर महासभा ( युवा सेना) चंदौली के तत्वाधान में धानापुर ब्लॉक के कमालपुर बाजार के सैनिक मेर्रिज हॉल में ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सफल रहा ( जिसके मुख्य अथिति वैश्य समाज के प्रदेश संगठन मंत्री बनिया समाज और विशिष्ट अतिथि भैरो नाथ गुप्ता ,युवा सेना के जिला संरक्षक - विनोद गुप्ता जी ,डॉ रामशंकर गुप्ता जी)
जालौन उरई कोंच चैराहा स्थित साहू समाज के रामजानकी मंदिर परिसर में जनपद जालौन के साहू समाज द्वारा भक्त शिरोमणी 108 मां कर्मा देवी का 1002 वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन कर हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया । तथा इस अवसर पर कवि सन्तोष कुमार साहू, संजू साहू गोपी साहू, मानिक साहू, दयाराम साहू, हरीशंकर साहू, हिमान्शु साहू, लौकेन्द्र साहू, श्रीराम साहू, राजेन्द्र खेरे वाले, रोहित साहू ,
रामगढ़, झारखंड के स्वाभिमान को बचाने के लिए समाज के लोग योगदान दें। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रघुवर दास ने कही। वे स्थानीय गोला रोड स्थित साहु भवन में तैलिक समाज द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
तेली समाजोन्नती संघ स्नेहसंमेलन, ता. चिपळूण व गुहागर, आपल्या 95 व्या वर्षीत प्रदान करित आहे. त्या निमित्त स्नेहसंमेलन आयोजन सोमवार दि. 7 मार्च 2016 रोजी संध्याकळी 4.00 ते 8.00 पर्यत आयोजीत केलेले आहे. संमेलन स्थळ न्यू हनुमान थिएटर मंगल कार्यालय, डॉ. आंबेडकर रोड, चिवडा गल्ली, लालबाग, मुंबई 400012.
तेली युवक संघ गुहागर मुंबई श्री संताजी चौक, तेली आळी, मु. पो. ता. गुहागर, जि. रत्नागिरी, 75 अमृत महोत्सव तेली युवक संघ गुहागर - मुंबई या संस्लिा दिनांक 2 मे 2018 रोजी 75 वर्षे पुर्ण झाली असून त्याचे औचित्य साधून रविवार दिनांक 20 मे 2018 रोजी संस्थेचा अमृत महोत्सव कार्यक्रम