साहू समाज गोंडा द्वारा परम पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में साहू राठौर चेतना महासभा के संस्थापक अध्यक्ष श्री अमृतलाल साहू जी रहे कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात कार्यकर्ता सम्मेलन देर शाम तक जारी रहा।
भारतीय तौलिक साहू राठौर महासभा ने दो अक्तूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिन को बड़ी धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया है। रविवार को शुभम थियेटर बिल्डिंग में आयोजित बैठक में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद रामनारायण साहू ने बताया कि दो 'अक्तूबर को समाज के लोग जनपद मुख्यालयों से प्रभात फेरी निकालेंगे। ।
कुशीनगर साहू समाज की एक बैठक जनता दल यू के बैनर तले होटल ममता कुशीनगर में संपन्न हुई बैठक के मुख्य अतिथि जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव श्री आर सी पी सिंह ने की अध्यक्षता नाम नरेश साहू ने की सभा में श्रीकांत गुप्ता विशिष्ट अतिथि मनीष गुप्ता कंचन गुप्ता
धर्मेंद्र साहू समाज की ओर से झिरिया कुंडेश्वर धाम देवपुर ने माता कर्मा देवी की जयंती महा उत्सव आयोजित किया गया था । जयंती महोत्सव के साथ-साथ सामुदायिक विवाह का भी आयोजन हुआ था ।
ठाणे: ठाणे शहर पोलीस आयुक्तालयातील आर्थिक गुन्हे शाखेचे सहायक पोलीस आयुक्त शांताराम अवसरे, यांना विशेष उल्लेखनीय सेवेबद्दल राष्ट्रपतींचे पदक जाहीर झाले आहे. यानिमित्त या अधिक-यांचा प्रजासत्ताकदिनी पालकमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या हस्ते सत्कार करण्यात येणार असल्याची माहिती सूत्रांनी दिली.