छत्तीसगढ़ आरंग ग्राम सकरी के कबीर आश्रम में युवा प्रकोष्ठ साहू संघ गठन करने बैठक रखी गई, जिसमें युवाओं को समाज के विकास कार्यो में आगे बढ़कर समाज को मजबूत बनाने की बात कही गयी, जिसमें सकरी, कोरासी, चोरभट्टी, तुलसी, अमोदी, कागदेही, समोदा, चपरीद के युवा
भिलवाडा साहू समाज आसीद द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्रेम वाटिका में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रामलाल गुर्जर थे। अध्यक्षता सोहन लाल साहू ने की। विशिष्ट अतिथि आसींद प्रधान लक्ष्मी देवी साह, मांडलगढ चेयरमैन नंदिनी साहू, मंत्री भाजपा डाल चंद साहू थे।
नगर पालिका परिषद ललितपुर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती रजनी घनश्याम साहू तथा पार्षदों की सम्मान समारोह आयोजित किया गया है । यह कार्यक्रम रविवार दिनांक 11 फरवरी 2018 को अकरा बजे से शीतला मंदिर प्रांगण ललितपुर उत्तर प्रदेश में संपन्न होगा ।
दिनांक 13 फरवरी 2018 मंगलवार को श्री बद्रीनाथ विशाल मंदिर, मातृकुण्डियाँ, तहसील राशमी जिला चित्तौड़गढ़, मैं समस्त घाणीवाल तेली समाज की मीटिंग आयोजित की गई है । समस्त स्वजातीय बंधुओ से निवेदन किया गया है कि वह अधिक से अधिक अपने इष्ट मित्रों सहित इस मीटिंग में पधारकर अपने समाज के आयोजन को सफल बनाएं और इस पवित्र कार्य में भाग ले ।
गोड्डा जिला झारखंड - गांधी मैदान, गोड्डा जिला झारखंड, में 25 फरवरी 2018 को तेली समाज की अधिकार रैली । इस रैली में तेली समाज के लोग मुख्य मांगे रखेंगे जैसे कि तेली जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिले ।