Sant Santaji Maharaj Jagnade
साहू समाज का ३५ वा वर्ष 2019 के निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा बाड़ी में संपन्न 7 मई अक्षय तृतीया को.
रायसेन जिला साहू समाज समिति रायसेन की बैठक का आयोजन बाड़ी में संपन्न हुआ जिस के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू. अति विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा विवाह प्रकोष्ठ प्रभारी शिवदयाल सिमरिया. पूर्व जिला अध्यक्ष संरक्षक रामकुमार साहू. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू समाज के जिला अध्यक्ष महेश साहू सुल्तानपुर. विशेष रूप से मध्य प्रदेश तैलिक साहू समाज सचिव हितेश साहू.
बारो में तेली साहु समाज की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई जिसमें तेघरा प्रखण्ड के साहु समाज के लिए प्रखण्ड अधीयक्ष सचिव कोषाधीयक्ष चयन किया गया और समाज की अन्य मुद्दों पर भी बिचार विमर्श किया गया जिसमें साहु समाज के जिला अध्यक्ष समेत समाज के गणमान्य व्यक्ति समलित हुए
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
रायपुर जिला साहू संघ की एक बैठक रविवार को टिकरापारा स्थित साहू छात्रावास में रखी गई थी । इसमें किरण साहू को महिला प्रकोष्ठ का जिला संयोजक चुना गया । मेघराज साहू ने उनका नाम मनोनित किया । नियुक्ति के बाद वे अखिल भारतीय तैलिक महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ममता साहू से मिलने उनके निवास पहुंचीं और उनका आशीर्वाद लिया ।
आयोजक : नगर साहू संघ, बिलासपुर दिनांक - 23 फरवरी 2019 दिन - शनिवार समय - प्रातः 11 बजे से स्थान - पं. देवकी नंदन दीक्षित सभा भवन, लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल, बिलासपुर (छ.ग.) । नगर साहू संघ बिलासपुर के तत्वावधान में जिला साहू संघ बिलासपुर के सहयोग से युवक युवती परिचय एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं बुजुर्गों का सम्मान समारोह दिनांक 23 फरवरी 2019 शनिवार को पं. देवकी नंदन दीक्षित सभा भवन, लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल, बिलासपुर (छ.ग.) में आयोजि त किया गया है।
जौनपुर 8 अप्रैल साहू कल्याण समिति (साहू क्लब) द्वारा नूतन वर्ष अभिनन्दन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। नगर के सुक्खीपुर स्थित श्री विष्णु मोटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहू मुरारी लाल गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय तेली साहू महासभा एवं विशिष्ट अतिथि राजेशराज गुप्ता चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट व रतन साहू भाईजी प्रदेश सचिव भारतीय साहू राठौर महासभा रहे।