Sant Santaji Maharaj Jagnade
अकलतरा राठौर तेलियान पंचायत की बैठक शिवा मंदिर राठौर धर्मशाला में 10 दिसंबर 2017 को प्रातः 10:00 बजे आयोजित की जा रही है । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के धर्मशाला मंदिर की जमा खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत करना होगा ।
करौंदी (शहपुरा) - साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी साहू की १००२ वीं जयंती समारोह 13 मार्च 2018 पापमोचनी एकादशी को मनाने हेतु शिवशक्ति चौक (चौगान) करौंदी में सामाजिक बैठक आयोजित की गई । जिसमें साहू बाहुल्य ग्राम करौंदी,बांकी, बरगांव, बिलगांव, कंचनपुर के स्वजातीय बंधु उपस्थित हुए ।
घाणावार तेली समाज का पन्द्रहवां सामूहिक विवाह सम्मेलन आज भादवामाता जी मै आयोजित किया गया...। सुबह की शुरूआत वरवधू के आगमन से रही ...। पडित जी द्बारा विधि विधान से भगवान की पूजा अर्चना कर समीति सदस्यों को तिलक लगाया गया...। ध्वज फहराया गया...।
दिनांक 23/04/2018, के भामाशाह चौंक (चट्टी रोड) भामाशाह जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन कर्ता नरेश साव "प्रदेश अध्यक्ष " ( भामाशाह विचार मंच, बिहार ) द्वारा की गई। मुख्य अतिथि माननीय महापौर उपेन्दर सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व मेयर आलोक अग्रवाल ,सम्मानित अतिथि लल्लू बाबू,भाजपा नेता देवानन्द कुशवाहा,
श्री तैलिक साहू समाज उदयपुर विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं जिला स्तरीय साहू समाज प्रतिभा सम्मान समारोह - 2018 रविवार, 11 मार्च 2018 व समय प्रातः 10 बजे स्थान :- साहू सामुदायिक भवन सेलीब्रेशन मॉल के सामने, देवेन्द्र धाम के पास, भुवाणा, उदयपुर