Sant Santaji Maharaj Jagnade
मधुबाला साहू पंचायत समिति सदस्य के. पाटन ,बूंदी जिला मंत्री (भाजपा) को दूसरी बार राजस्थान प्रांतीय तैलिक तेली साहू महासभा जयपुर महिला प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है उनकी यह नियुक्ति राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा जयपुर के प्रदेशाध्यक्ष शौकीनचंद्र जी राठौड़ द्वारा की गई ।
राठौर तेली साहू युवा महासभा रावतभाटा स्नेह मिलन समारोह दिनांक 14 अप्रैल 2018 शनिवार को आयोजित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में सम्मेलन के साथ-साथ राठौर तेली साहू समाज की श्रेष्ठ प्रतिभाओं का सम्मान समारंभ की आयोजित किया जा रहा है ।
नरेन्द्र मोदी के परिवार में अकेला नहीं पूरे देश की जनता है । साहू, परिहार, राठौर, तेली, राठौर समाज सभी एकजुट हों और प्रत्येक व्यक्ति अपने नाम के आगे मोदी लगायें हम लोग अलग अलग भागो में बटे हुये हैं जिस कारण हमारी राष्ट्रीय पहचान नहीं है यह बात शहर के एक स्थानीय होटल में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने पत्रकार वार्ता के बाद स्वजातीय बन्धुओं से कही।
साहू समाज सूरजपुर द्वारा आयोजित माँ कर्मा के 1002 वी जयंती समारोह के मुख्य अतिथि मा श्रीमती रमशिला साहू जी मंत्री छ ग शासन,विशिष्ट अतिथि के रूप में मैं भी सम्मिलित हुआ समाज को प्रदेश की जनसँख्या के हिसाब से जो तरक्की करना चाहिये वह नहीं हो पाया है ,समाज को तेजी से विकास करने के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है ।
तेली साहू समाज उदयपुर आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 18 अप्रैल 2018 को ओसवाल भवन, भामाशाह मार्ग, तेलीवाड़ा के पास, उदयपुर में संपन्न होगा । इस कार्यक्रम के आयोजक श्री पंचम महासभा तैलिक साहू समाज चार बैठक सेवा समिति उदयपुर होंगे ।