Sant Santaji Maharaj Jagnade
ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े और प्राथमिक शिक्षा भी गांव केही स्कूल में हुई। शहर से लगे ग्राम नेवरा हमारी मातृभूमि और कर्मभूमि दोनों ही है। उच्च शिक्षा के लिए बिलासपुर आए। तब नेहरू नगर में किराए के मकान में रहते थे। गांव में किराने की दुकान थी। खेती बाड़ी भी करते थे। यह बात वर्ष 1978-79 की है। वर्ष 1980 में हम सब गांव से शहर आ गए।
भोपाल - सभी सामाजिक संगठनों ने मिलकर जनजागरण यात्रा के विराम के अवसर पर भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित किए गए सामाजिक महाकुंभ में पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने समाज की 13 जायज मांगों पर अपनी सहमति जताई थी ।... प्रथम चरण में महासंगठन की सातवीं मांग की पूर्ति के लिए प्रदेश कांग्रेस के इतिहास में पहली बार
भीलवाड़ा - आसींद उपखंड क्षेत्र की बोरेला पंचायत के प्रतापपुरा गांव में बेटा- बेटी एक समान प्रथा को बढ़ावा देने के लिए तेली समाज के बंधुओं ने संकल्प लिया । प्रतापपुरा निवासी धनी देवी के पति सोहन लाल साहू की मृत्यु 25 फरवरी 1986 को हो गई थी । तब उनकी एकमात्र पुत्री लहरी देवी साहू का बचपन अपनी मां के साए में बीता । गत 12 अप्रैल को
छोटीसादड़ी - श्रीकृष्ण की परम उपासक भक्त शिरोमणि मां कर्माबाई जयंती के अवसर पर साहू, तैलिक समाज के तत्वाधान में और प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों की मौजूदगी में जिला स्तरीय विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा के दौरान नगर वासियों द्वारा आरती व पुष्प वर्षा के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया गया। साहू समाज द्वारा मां कर्माबाई
तेली समाज की गोत्र के अनुसार सती माता के कुछ स्थानो की जानकारी यहा पर दि गई है. इस के लिए समाज के कई सेवाभावी व्यक्तीओने अपना अमुल्य सहयोग दिया है. पंकज साहू, देई जिला बूंदी (राजस्थान) मो नं. 7737681053 द्वारा इसे संकलीत करने मै अमुल्य योगदान दिया गया है. आपका गोत्र या फिर सती माता मंदिर की जानकारी अगर इसे मे नही है तो जरूर निचे कंमेट करके आपने मोबाईल नंबर सहित बताये.