Sant Santaji Maharaj Jagnade
साहू समाज की राज्य स्तरीय बैठक में कई मुद्दों पर चर्चानागोला. राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा जयपुर के तत्वावधान में अजमेर और भीलवाड़ा जिले की राज्य स्तरीय बैठक रविवार को धानेश्वर में आसींद नगरपालिका चेयरमैन एवं प्रदेश अध्यक्ष देवीलाल । साहू की अध्यक्षता एवं महासभा के । संरक्षक डी.सी. चौधरी भीलवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुई।
अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गांधीनगर गुजरात मोदी भवन में आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जय दत्त जी क्षीरसागर मुख्य अतिथि सोमाभाई मोदी राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ तेलगानी बोर्ड अध्यक्ष संदीप जी साहू थे संचालन राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल जी गुप्ता अरुण जी भस्में ने किया बैठक में
कमल साहू राजस्थान किशनगढ़ राजस्थान प्रान्तीय तैलिक साहू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष देवीलाल साहू द्वारा सामाजिक सेवा कार्य कुशलता कठोर परिश्रम निष्ठा लगन निष्पक्षता एवं सहयोग की भावना को मध्य नजर रखते हुए राजस्थान प्रान्तीय तैलिक साहू महासभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर मेघराज साहू को नियुक्त किया और आपके दायित्व निम्नानुसार है अध्यक्ष की सलाह
टोंक I राजस्थान साहू समाज का स्नेहमिलन व् मंदिर ट्रस्ट कार्यकारिणी का भव्य शपथग्रहण समारोह मंगलवार को घंटाघर स्थित सीताराम मंदिर में आयोजित किया गया l
लगातार तीसरी बार मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष पर विजयी हुए माधोदास साहू ने बताया कि स्नेहमिलन व् शपथग्रहण समारोह में प्रत्येक घर से एक एक व्यक्ति को आमंत्रित किया गया l उल्लेखनीय है कि गत दिनों मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व् मंत्री पदों के लिए हुए चुनावों में विजेताओं क्रमशः माधोदास साहू सागरमल साहू
धानेश्वर धाम फुलिया भीलवाड़ा में राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा अजमेर व भीलवाड़ा जिले की बैठक 14/5/23 रविवार को आसींद नगर पालिका चेयरमैन एवं प्रदेशा अध्यक्ष श्रीमान देवीलाल जी के अध्यक्षता व श्रीमान टी,सी, चौधरी साहब के मुख्य अतिथि व भीलवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमान लादू लाल जी तेली, केकड़ी नगर पालिका चेयरमैन कमलेश जी साहू,