हटा - राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के बैनर तले सकल साहू समाज हटा के द्वारा मंगलवार को हटा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा गया। श्री श्री 1008 श्री देव श्री कौशलाधीश जी सरकार साहू समाज मंदिर नायक निगड़ा से साहू समाज के लोगो ने ढोल नगाड़ों के साथ पैदल मार्च करते हुये नारेबाजी कर प्रधानमंत्री के नाम सोपे जई ज्ञापने में बताया कि साहू समाज की आराध्य भक्त प्रवर माँ कर्मा देवी जयंती समारोह के अवसर पर शासकीय अवकाश घोषित किया जाए,
भीलवाड़ा, तिलक नगर स्थित तेली समाज के नोहरे में पिछले काफी समय से आयोजित दर्गा शक्ति अखाड़ा के पांचवे स्थापना दिवस पर, अखिल भारतीय तेली महासभा ने आयोजकों का स्वागत किया । तेली महासभा जिला प्रवक्ता शिव लाल तेली ने बताया कि, हिंदू समाज की सभी बालिकाओं को निर्भय, निडर और शक्तिशाली बनाने के उद्देश्य से, दुर्गा शक्ति अखाड़े का नियमित्त कार्यक्रम आयोजित करने पर, इस कार्यक्रम की शुरूआत
अलवर तेली साहू पिछड़ा वैश्य महासभा की ओर से रविवार को प्रथम रक्तदान शिविर और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इसमें अतिथि प्रदेश मुख्य अध्यक्ष एस. एन. साहू, प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण साहू रहे । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार साहू, जिला उपाध्यक्षश्याम लाल साहू, जिला महामंत्रीकुलदीप साहू, ग्रामीण उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट अवधेश साहू को नियुक्त किया गया ।
जोधपुर - पावटा स्थित चौरड़िया भवन में रविवार को घांची समाज का अधिवेशन आयोजित हुआ । डॉ. पदमचन्द्र महाराज व जयेन्द्र मुनि सहित महासती शारदा कंवर के सानिध्य में आयोजित अधिवेशन में घांची समाज के अनेक लोगों ने भागलिया ।
गोड्डा - गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय अग्रसेन भवन में बीते गुरुवार को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार तूफान और संचालन रामचन्द्र निराला के नेतृत्व में किया । मौके पर पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि आज तक किसी भी सरकार ने दानवीर भामाशाह जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित नहीं किया है ।