बाड़मेर - तेली समाज बाड़मेर ने एक गाड़ी आटा जिला कलेक्टर अंशदीप को सुपुर्द किया. कोरोना वायरस की वजह से लोग बहुत परेशानी में है इसके लिए तेली समाज बाड़मेर कि तरफ से एक गाड़ी आटा 5 किलो के 200 पैकेट जिला प्रशासन को सुपुर्द किया क्योंकि इस दुख की घड़ी में हर समाज राहत कार्य में लगा हुआ है तेली समाज भी इस राहत कार्य
साहू समाज का इतिहास अतिगौरवशाली रहा है। देश के स्वतत्रता आन्दोलन से लेकर स्वतत्रंता उपरान्त भी देश के विकास, निर्माण एवं दिशा देने में इस समाज का सराहनीय योगदान रहा है। उदाहरण के तौर पर यह बताना आवश्यक है कि भारत के प्रथम स्वतत्रता संग्राम में अन्य जाने - अनजाने विभूतियों के साथ ननुआ तेली का सक्रीय योगदान रहा जिन्हे 08 दिसम्बर, 1857 में अंग्रेजों ने प्राण दण्ड दिया। 13 दिसम्बर, 1919 के जलियावालाबाग कांड में 23 वर्षीय स्व० श्री खैरदीन तेली को अंग्रेजों ने गोलियों से भून डाला। चौरी-चौरा काण्ड के अमर शहीदों में भगवानदीन तेली का नाम प्रमुख था।
बडोदा (गुजरात) येथे सुरू,नवसारी, अंकलेश्वर, भरूच, अहमदाबाद इ. सर्वच समाज बांधव एकत्र आलेले होते. व "वधु-वर परिचय मेळावा" व "गुणवंत विद्याथ्यांचा सत्कार" असा कार्यक्रम होता. या कार्यक्रमास खान्देशातुन अमळनेरचे माजी नगराध्यक्ष सुभाष अण्ण्ण चौधरी, उपजिल्हाधिकारी मनोहर चौधरी, याचे उद्योगपती जीवन चौधरी, नंदुरबारचे प्रविण चौधरी, चौपड्याचे उद्योगपती जीवन चौधरी, नंदुरबारचे प्रविण चौधरी, मढीचे डॉ. जितू चौधरी, मधुकर चौधरी, अनिल पाटील, अहमदाबादचे नारायण चौधरी, इ. प्रमुख पाहुणे म्हणून उपस्थित होते.
झिरिया तेली साहू समाज विदर्भ प्रदेश के सीताबर्डी स्थित मुख्यालय में कोरोना वायरस के चलते सरकार के द्वारा घोषित धारा 144 के आदेश को पालन करते हुवे एव आयोजित सभी बड़े कार्यक्रम को रद्द कर भक्त माँ कर्मा के आज 20 मार्च जयंती के अवसर आरती, पूजा, भोग लगाकर , मनाई गई । इस अवसर पर प्रमुखता से केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल साहू, उपाध्यक्ष बलदाऊराम साहू, म. सचिव बोधन साहू, सोनू साहू, सह सचिव सुरेश साहू, सदस्यगण सावतराम हिरवानी, सचिन साहू, और सत्कार एव कर्मा माता जयंती समिति के अध्यक्ष डॉ राजकुमार साहू ।
मांडलगढ़. - प्रदेश में प्रतिभावान महिलाओं की बात की जाए तो मांडलगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष नंदिनी साहू का नाम देश की सबसे कम उम्र की नगरपालिका अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड इंडिया बुक ऑफरिकॉर्ड में 25 जून 2019 में दर्ज करवा कर गोल्ड मेडल हासिल किया । 21 अगस्त 2015 को अध्यक्ष पद ग्रहण करते समय नंदनी की उम्र 21 साल 6 महीने 6 दिन थी एवं यह बीएससीआईटी उत्तीर्ण करचुकी थी।