Sant Santaji Maharaj Jagnade
साहू समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को ज्ञापन सौंपा । सत्येंद्र साहू ने बताया कि इसमें समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं को महापौर, पार्षद सहित पंचायत चुनावों एवं सहित निगम, मंडल, आयोग, संगठन में प्रतिनिधित्व देने की मांग की ।
राजस्थान - बूंदी में राठौर तेली समाज के प्रदेशाध्यक्ष शौकीन चंद राठौर, जिलाध्यक्ष युवराज राठौर, प्रदेश संगठन मंत्री सौभाग बिहारी राठौर, पूर्व सरपंच प्रेमशंकर राठौर, छात्रावास अध्यक्ष गणेशलाल नैणावां,समाज बंधुओं तरूण राठौर, शंकरलाल आसरवां, भगवान राठौर, रमेश राठौर, निहालचंद सालीवाल, योगेश राठौर, विष्णु राठौर, राजेन्द्र राठौर, बनवारी राठौर, कैलाश राठौर, मुकेश राठौर, दीपक राठौर,उच्छबलाल राठौर की उपस्थिति में समाज के छात्रों की शैक्षिक उन्नति एवं विकास के लिए वातानुकूलित लाईब्रेरी का शुभारंभ किया ।
ब्यावर - तेली साहू समाज समिति ब्यावर के निवर्तमान अध्यक्ष रितेश शिशोदिया ने संपूर्ण तेली साहू समाजब्यावर की निवर्तमान कार्यकारिणी का अभिनंदन किया । कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष बाबूलाल अजमेरा, महामंत्री पिन्टू आसरवा, कोषाध्यक्ष प्रकाश मंगरोला एवं कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम में समाज के सभी वरिष्ठ समाजबंधु व श्री तेली जाति सभा संस्था भवन समस्त कार्यकारिणी,
भीलवाड़ा - अखिल भारतीय तेली महासभा भीलवाड़ा जिला प्रवक्ता शिव लाल तेली ने बताया कि राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता हनुमानगढ में भीलवाड़ा,शहर के उप नगर पुर निवासी राहुल राजोरा ने 50 कि.लो. भार वर्ग में, अपनी कला व दावपेंच लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त करके भीलवाड़ा जिले का नाम रोशन किया। साथ ही पहलवान राहुल का नेशनल स्तर पर जूडो खेल में चयन होने पर,
हटा - राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के बैनर तले सकल साहू समाज हटा के द्वारा मंगलवार को हटा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा गया। श्री श्री 1008 श्री देव श्री कौशलाधीश जी सरकार साहू समाज मंदिर नायक निगड़ा से साहू समाज के लोगो ने ढोल नगाड़ों के साथ पैदल मार्च करते हुये नारेबाजी कर प्रधानमंत्री के नाम सोपे जई ज्ञापने में बताया कि साहू समाज की आराध्य भक्त प्रवर माँ कर्मा देवी जयंती समारोह के अवसर पर शासकीय अवकाश घोषित किया जाए,