Sant Santaji Maharaj Jagnade
जिला साहू संघ महासमुंद युवा प्रकोष्ठ द्वारा लगातार तीसरे वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 22 जुलाई रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर महासमुंद में प्रातः 11 बजे से किया जा रहा हैं। इस आयोजन में समाज के प्रदेश स्तरीय टाप टेन 10वीं 12वीं के छात्र छात्राओं का सम्मान किया जायेगा। साथ ही जिला एवं विकासखंड स्तर पर प्रावीण्य सूची व उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले सर्व समाज के बच्चों का सम्मान किया जायेगा।
ग्रेटर ग्वालियर साहू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन 2019 ग्रेटर ग्वालियर साहू समाज समिति द्वारा दिनांक 7 मई 2019 मंगलवार को मेला ग्राउंड प्रांगण ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है । ग्रेटर ग्वालियर साहू समाज समिति द्वारा यह 25 का हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन है । इस अवसर पर अपने विवाह योग्य बेटे बेटियों का अधिक से अधिक विवाह करके साहू तेली समाज को विवाह के आडंबर एवं अनावश्यक खर्चों से बचाने की अपील की गई है ।
ग्रेटर ग्वालियर साहू समाज समिति द्वारा अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मंगलवार को मेला परिसर में 21 नवयुगल वर-वधुओं का विवाह हिन्दू रीतिरिवाज के साथ संपन्न कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्वालियर केन्द्रीय जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू सपरिवार उपस्थित थे।संचालन अशोक साहू, शरद साहू, रमेश साहू ने क्रमानुसार किया।
भक्त माता कर्मा की 1003 वी जयंती रामदास चोरमारे, विजय नगर -धरम नगर के अध्यक्षता में एवं वहा के नागरिकों द्वारा माता कर्मा की जयंती क़ा सफ़लता पूर्वक आयोजन किया गया, उस मंच से भक्त माता कर्मा के जयंती क्यों मनाई जाती है , उसके बारे में बतया गया हम उनके वक्तीत्व को ना सोचकर उनके विचारों को आदर्श मानते है और उन जैसे अनेकों संत महात्मा भी मानवता के उद्धार के लिए ही कार्य करते है
जिला साहू समाज भोपाल की बैठक दिनाँक 27 मई 2018 को "माँ कर्मा देवी भवन " जवाहर चौक भोपाल में आयोजित की गई बैठक में जिला साहू समाज भोपाल द्वारा आयोजित 17 दिसंबर 2017 के परिचय सम्मेलन का आय -वय प्रस्तुत किया गया एवं जिला साहू समाज के भवन के निमाणि पर खर्चा का वितरण दिया गया परिचय सम्मेलन हेतु संपूर्ण मध्य प्रदेश से 44,71,850 =00 का सहयोग राशि प्राप्त हुई