18 जुलाई 2018 बुधवार को नार्थ एवेन्यु एम पी क्लब नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा कार्यसमिति की बैठक रखी गयी इस बैठक में पांच बिंदुओं पर चर्चा हुई ! 1- संगठन की रूप रेखा 3 - राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी,कार्यसमिति के अधिकार ओर दायरा क्या है 3-संगठन का उद्देश्य क्या है ! 14 -सूत्री ! 4- आपसी समन्वय ! 5- संगठन की आर्थिक रूप से मजबूती इसके अलावा प्रत्येक प्रदेश में राजनीतिक भागीदारी में आपने समाज की भूमिका को कैसे मजबूत किया जाय
दिल्ली प्रदेश साहू राठौर महासभा ने वैवाहिक परिचय सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब सांसद श्री रामदास तडस जी के मार्गदशर्न में सम्पन्न हुआ । मुख्य अतिथि भाजपा के दिल्ली प्रदेश के प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू का जोरदार अभिनंदन किया गया । इस मौके पर जाजू ने कहा इस तरह के कार्यक्रमो से समाज के लोगो मे एकता भाईचारा व मेलमिलाप होता है और वैवाहिक संबंधों को जोड़ने में सहूलियत मिलती है ।
युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ महासमुन्द का प्रतिभा सम्मान समारोह महासमुन्द स्थित्त सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुवा । सर्व समाज को समर्पित सामाजिक समरसता लिए कार्यक्रम का उद्देश्य जिले भर के समस्त प्रतिभाओं का सम्मान करना उनका मनोबल बढ़ाना था । जिसमे सभी वर्ग के बच्चे भाग लिए. प्रदेश स्तर के टॉप 10 के 10 वी के विद्यार्थी चि. मोहित रायपुर 4th रैंक 97.5%,
दिनांक 22 जुलाई को भोपाल में प्रांतीय युवा एवं छात्र प्रदेश कार्यकारिणी बैठक और साहू समाज चिंतन शिविर में अंकलेश्वर गुजरात से पधारे बड़े भाई राष्ट्रीय वरि.उपाध्यक्ष श्रीमान रामललित गुप्ताजी, मुंबई महाराष्ट्र से पधारे हमारे आदरणीय भ्राता राष्ट्रीय युवाध्यक्ष श्री मुरारी गुप्ताजी,वापी गुजरात से पधारे हमारे प्रिय भाई राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री तहसीलदार गुप्ता जी, और हमारे प्रिय अनुज राष्ट्रीय युवाअपर महामंत्री श्री संजय गुप्ताजी सहित सभी
साहू समाज ट्रस्ट पश्चिम बंगाल की ओर से मंगलवार को एक एमजेंसी मीटिंग आयोजन बंधन भवन में संपन्न हुआ । इस मीटिंग में जानबाजार स्थित ट्रस्ट की जमीन पर भवन के निर्माण का निर्णय लिया गया । इस हेतु ट्रस्ट की नयी कमेटी का भी गठन सर्वसम्मति से किया गया । इसमें शिवनंदन प्रसाद पूर्व आयकर आयुक्त को मुख्य संरक्षक, राजेंद्र प्रसाद साव को अध्यक्ष, ठाकुर प्रसाद गुप्ता व सुरेंद्र धोते को उपाध्यक्ष, सीए इंद्रदेव गुप्ता को ट्रस्ट का सचिव,