Sant Santaji Maharaj Jagnade
मध्यप्रदेश डबरा - रविवार को साहू तेली समाज युवा मंडल की और से बैठक का आयोजन शहर की साहू तेली धर्मशाला में किया गया । बैठक के दौरान अक्षय तृतीया पर साहू समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया ।
झारखंड प्रदेश तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला । इसमें शामिल सदस्यों ने सीएम से तिलेश्वर साहू की हत्या की एनआईए से जांच कराने, तेली जाति को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने, झारखंड में विधानसभा की सीट 81 से बढ़कर 150 करने, राज्य में ओबीसी आरक्षण 33% करने, ओबीसी जनगणना में सुधार आदि की मांग की ।
जमशेदपुर अखिल भारतीय तैलिक तेली साहू महासभा का पारिवारिक मिलन समारोह भोजन का आयोजन 24 दिसंबर को साकची गंड़क रोड जेल गेट समीप स्टील क्लब हाउस में होगा । इसको लेकर सोमवार को जुबली पार्क में एक बैठक की गई । बैठक में महासभा युवा कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश रंजन साहू ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई निर्देश दिए ।
लोहरदगा छोटा नागपुरी तेली उत्थान समाज की बैठक रविवार को तेरी धर्मशाला में जिला अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद साहू की अध्यक्षता में हुई । इसमें समाज के विकास कुरीतियों को दूर करने शिक्षा को महत्व देने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई । बैठक में कृष्णा प्रसाद साहू ने कहा कि आप अच्छी सहयोग के बिना समाज नहीं बढ़ सकता । विशेषकर युवा शक्ति को आगे लाना होगा । युवा पीढ़ी में सकारात्मक बौद्धिक विकास जरूरी है ।
सामूहिक विवाह सम्मेलन मध्यप्रदेश - समस्त मालवा मेवाड़ क्षेत्र निवासरत स्वजातीय बंधुऔ माताओं बहनों को सहर्ष सुचित किया जाता है कि जावद जिला नीमच की पावन धरा पर भगवान सावलिया जी के आशीर्वाद व आप सभी महानुभावों के मार्गदर्शन साथ व सहयोग से प्रथम बार आदर्श भव्य सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन दिनांक 22 जनवरी 2018 बंसत पंचमी सोमवार को प्रातः 8 से दोपहर 4 के मध्य एक दिवसीय होने जा रहा है..।