Sant Santaji Maharaj Jagnade
जमशेदपुर साहु तेली समाज अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रसाद साव के शहर आगमन पर समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष राज किशोर प्रसाद के नेतृत्व में हुए स्वागत के दौरान समाज को सुदृढ़ करने पर चर्चा की गई. दलित समाज की अनदेखी पर राष्ट्रीय स्तर पर ध्यानाकर्षण करो लेकर सरकार और समाज की विभिन्न योजनाओं में भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया.
उत्तर अहमदनगर तेली (तैलीक) महासभा. ( अहमदनगर ) दि. 28 मे 2017 रोजी शिर्डी येथे होत असलेल्या करीअर गाईडन्स व व्यवसाय मार्गदर्शन शिबीरासाठी समाजबांधवांनी जास्तीच्या संखेने उपस्थीत राहुन सहभाग नोंदवावा. शिबीरासाठी आयोजीत वक्ते तसेच समाजातील विविध क्षेत्रातील मान्यवर उपस्थीत राहुन मार्गदर्शन करणार आहेच परंतु आपणाकडे असलेल्या विविध कला,गुणांचा, अनुभवाचा,विचारांचा, उपयोग समाजास व्हावा आपले विचार आपल्या यशाचे गमक समाजापर्यंत पोहचावे या उद्देशाने समाजबांधवांना आमंत्रीत करण्यात येत आहे.
प्रदीप कुमार साहू राज्य प्रतिनिधि - दिल्ली हरियाणा भवन में 14 मई 2017 को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा युवा प्रकोष्ठ की मीटिंग अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर तथा अखिल भारतीय त्यागी युवा महासभा के अध्यक्ष रिपुसूदन साहू झारखंड के निगरानी में संपन्न हुई । जिसमें भारत के सभी राज्यों के युवा तेली नेता भाग लिए । तेली समाज को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे विषयों पर चर्चा हुई ।
![]()
उत्तर भारत में पहली बार मिथिलांचल की पवित्र भूमि उमराओ में राष्ट्रभक्त दानवीर भामाशाह की 6 फीट संगमरमर से निर्मित प्रतिमा का अनावरण का विशाल कार्यक्रम 25-6-2017 रविवार को होगा । जिसमें 50000 लोगों की भागीदारी होगी ।
इस कार्यक्रम में तैलिक समाज के भारतवर्ष के प्रतिष्ठित व्यक्ति पधारेंगे, जिसमें प्रमुख रुप से आमंत्रित श्री पंकज दामोदरदास मोदी, श्री जयदत्त क्षीरसागर, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलीक, साहू महासभा, श्री. रिपु सूदन साहू, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सहित भारतवर्ष
फिलहाल 3 सांसद और 9 विधायक में समाज के साहू समाज की राजनीतिक ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिलहाल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस मिलकर तीन सांसद और 9 विधायक है । इस में भाजपा की दो सांसद और 5 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के पानी में एक सांसद और चार विधायक है ।