Sant Santaji Maharaj Jagnade
रांची झारखंड प्रदेश तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने 28 जनवरी को हरमू मैदान में आयोजित होने वाले पारंपरिक तेली जतरा सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने का आवाहन समाज के लोगों से किया । तेली जतरा में विवाह पंजीयन करने के लिए पांच लोगों को मनोनीत किया है ।
अंबिकापुर साहू समाज की बैठक लक्ष्मी गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू संघ की मुख्य अतिथि एव रामकृपाल साहू भाजपा जिला अध्यक्ष सूरजपुर के अध्यक्षता में अंबिका पूरा भजन आश्रम में संपन्न हुई । विशिष्ट अतिथि के रुप में सुरगुजा साहू संघ के अध्यक्ष के के गुप्ता सूरजपुर के अध्यक्ष मार्तंड साहू श्रम आयोग के सदस्य राजेश साहू थे ।
छोटा नागपुरिया कोल तेली जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर समाज के लोगों ने रविवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया । धरने को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश तेली समाज के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा कि समाज की यह काफी पुरानी मांग है ।
इंदौर मध्य प्रदेश साहू समाज के त्रिवार्षिक चुनाव 20 अगस्त रविवार को भोपाल में होंगे । यह जानकारी संगठन के महासचिव टी. आर. साहू ने दी । आपने बताया कि भोपाल में श्यामला हिल्स स्थित गांधी भवन में 12:00 से 5:00 बजे तक का समय मतदान के लिए रखा गया है ।
7 जनवरी " राजिम भक्तिन माता " की जयंती है, छत्तीसगढ़ के लाखों श्रद्धालु जो जानते और मानते हैं राजिम में एकत्र होते हैं | यह परंपरा सन १९९२-९३ से निरंतर जारी है और श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है | पुराने बुजुर्गों के अनुसार पूर्व काल में भी " बसंत पंचमी या रथ अष्टमी " के दिन समाज के प्रमुख लोग पितईबंद के अमरैया में एकत्र होकर भक्तिन माता की शोभायात्रा निकालते थे जो बंद हो गया था |