Sant Santaji Maharaj Jagnade
![]()
दिनांक २१/०४/२०१७ को ग्राम सारखी कोलर अभनपुर में दानवीर भामाशाह जयंती मनाई गई साथ में आदर्श विवाह का भी कार्यक्रम रखा गया था कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री चंद्रशेखर साहू जी , अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू जी , राजिम विधायक संतोष उपाध्यय जी , रायपुर ग्रामीण ज़िला महामंत्री हिरदय राम साहू , इंद्र साहू जी , परदेशी साहू जी , राघवेंद्र साहू जी , प्रेमलाल साहू जी नेतराम साहू जी संतोष शुक्ला जी तथा अभनपुर परिक्षेत्र से ४८ गाँव के साहू समाज के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे !
तहसील साहू संघ बेरला एवं जिला साहू संघ बेमेतरा के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम मौली में भक्त माता कर्मा जयंती सामुहिक विवाह एवं संत समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें.... सामुहिक आदर्श विवाह में 19 जोड़ो का विवाह सम्पन हुआ एवं मौली माता प्रांगण में भक्त माता कर्मा के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
सम्पन हुआ जिमसें....
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में
मा. ताम्रध्वज साहू (सांसद दुर्ग लोकसभा) अध्यक्षता :-
मुजफ्फरपुर समाज की उपेक्षा कर कोई भी राजनीतिक दल राज्य की सत्ता नहीं पा सकता । यह बात बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने रविवार को कहा । वह सोहनी ऑडिटोरियम में तेली जाति के निर्वाचित विधायको व त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि को संबोधित कर रहे थे । इसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर पूर्व मंत्री ने किया । पूर्व मंत्री ने कहा की कोई भी राजनीतिक व्यवस्था सात फिसदी आबदी वाले तेली समाज को अपनी वोट बैंक नहीं समझे । जो पार्टी राज्य में आबादी के अनुसार इस समाज को राजनीतिक भागीदारी देंगी यह समाज उत्तर के साथ वोट करेगा । सत्ता में राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस समाज को एकजुटता का परिचय देना होगा ।
छोटानागपुरियातेली उत्थान समाज की बैठक बुधवार को तेली धर्मशाला में हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय तैलिक युवा मोर्चा के अध्यक्ष रिपुसूदन साहू ने कहा कि अधिकार पाने के लिए तेली समाज को आगे आना होगा। हमें जनआंदोलन की रूपरेखा तैयार कर राज्य में अपना वर्चस्व दिखाना होगा तभी अधिकार मिल सकेगा। जिला अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद ने कहा कि तेली जाति आरक्षण की मांग के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष कर रही है। अब समाज के सहयोग से केंद्र सरकार को अपनी शक्ति से अवगत कराएंगे।
तहसील साहू संघ मगरलोड के तत्वाधान में तेली साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 8 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से मधुबनधाम रांकाडीह (मगरलोड) कर्मा मंदिर में किया गया है । इस सम्मेलन में प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान नव वर्ष मिलन समाज सेवायों एवं सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा । परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि महासमुंद सांसद चंदूलाल साहू होगे ।