दिनांक 11-07-2018 को साहु समाज भवन, शेखपुरा में जिला तैलिक साहु सभा के तत्वावधान में बिहार तैलिक साहु सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू, संयुक्त मंत्री विनय कु गुड्डू, संगठनमंत्री विश्वनाथ गुप्ता जी का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंटु साव ने किया, जबकि संचालन ललन साव ने किया । इस अवसर पर समाज के प्रमुख लोगों न�
हाल में क्रिकेट जगत के उस समाचार से तेली समाज का सीना सचमुच 56" का हो गया जब ग्राम-मानपुर, जिला-गया (बिहार) के निवासी श्री पंकज साव के सुपुत्र श्री पृथ्वी पंकज साव (18 वर्ष) ने अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में प्रथम बार प्रवेश करते हुए शतक (134 रन) ठोंक कर मैन ऑफ दी मैच का खिताब जीता । इसके पहले फरवरी 2018 में भी न्यूजीलैण्ड में खेले गए अण्डर-19 विश्व कप क्रिकेट में इनके नेतृत्व में भारत को चौथी बार विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ था ।
बिहार महिला तैलिक साहु समाज के तत्वावधान में महिला दिवस के सुअवसर पर बिहारी साव लेन स्थित साहु भवन में 8 मार्च 2019 को धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर प्रदेश महिला अध्यक्ष डॉ. माधुरी गुप्ता ने महिलाओं के जागरुकता अभियान पर विशेष बल देते हुए कहा कि महिलाये हर क्षेत्र में अपनी सहभागिता का प्रदर्शन दे और अपनी योग्यता को पहचाने.
दिनांक 31-03-2019 को साहू भवन, पटना में बिहार तैलिक साहु सभा की ओर से राजनैतिक हकमारी को लेकर चिन्तन बैठक हुई । चिन्तन बैठक की अध्यक्षता बिहार तैलिक साहु सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने किया। जबकि इसका संचालन महामंत्री अमरेन्द्र कुमार ने किया । तेली जाति की जनसंख्या बिहार में लगभग 7% है। फिर भी इस जाति को किसी भी पार्टी ने एक भी प्रत्याशी नहीं बनाया। इस हकमारी को लेकर चिन्तन बैठ हुई। इस बैठक में बिहार के सभी संघर्षरत तैलिक बंधु पूर्व विधायक संजय गुप्ता, प्र. उपा.
तैलिक जाति के कुल देवता सूर्य-अवतार बाबा बादल नायक जी का वार्षिक उत्सव उनके समाधि-स्थल । (पुण्य भूमि) नायक धाम, गंजोबारी, देवघर (झारखण्ड) में 18 एवं 19 अप्रैल (चैत्र पूर्णिमा) को सम्पन्न हुआ ।
सम्पूर्ण भारतवर्ष से तैलिक साहु समाज के लोग अपने कुल से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए नायकधाम में पधारे । अपने कुल देवता को श्रद्धा