Sant Santaji Maharaj Jagnade
साहू समाज बनबगौद परिक्षेत्र द्वारा नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती रंजना साहू जी का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन ग्राम जोगीडीह में किया गया।सम्मान कार्यक्रम में विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा चुनाव में सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज संगठित रहकर रचनात्मक कार्यों एवं समाज के साथ सर्वसमाज के हित मे कार्य करने की बात कही ।
जय राजिम जय कर्मा मैया, महिमा तेरी अपार हैं,
तुमको बारम्बार नमन मॉ, कोटि कोटि प्रणाम है।
भक्त शिरोमणि तुम कहलातीं, जाने सब संसार है,
ज्ञान भक्ति व कर्म का संगम, अदभूत ये अवतार है।
एक राजिम नगर में जन्मी, एक झांसी की शान है,
तुमको बारम्बार नमन मॉ, कोटि कोटि प्रणाम है।।
प्राचीन काल की बात है, सात भाईयों की एक बहन थी, जिसका नाम था कर्मा भाई । वह भगवान श्री कृष्ण जी की भक्ति में मग्न व लीन रहने वाली भयितन थी । उसको केवल भगवान श्री कृष्ण के अलावा जीवन में कुछ पाने की चाहत नहीं थी। यहीं यात भाईयों के मन में हमेशा खटका था और फर्गा माता पर उलटा-सीधा आरोप लगाकर उसे बहुत प्रताड़ित करते थे । लेकिन में कम प्रताड़ित होकर भी भगवान श्री कृष्ण की भक्ति को नहीं छोड़ी ।
साहू समाज परिक्षेत्र डोमा का १७ अप्रैल माँ कर्मा जयंती एवं आदर्श विवाह ग्राम अमलीडीह में मुख्य अतिथि मा. अजय चंद्राकर जी कैबिनेट मंत्री छ ग. शासन, अध्यक्षता मा. दयाराम साहू जी अध्यक्ष जिला साहू समाज, विशिष्ट अतिथि- लेखराम साहू पूर्व विधायक ,श्रीमती रंजना साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत, अवनेंद्र साहू जी अध्यक्ष तहसील साहू समाज, डीपेन्द्र साहू पूर्व तहसील अध्यक्ष, श्रीमती श्यामा साहू, सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग के सम्मानीय अतिथियों के उपस्तिथि में संपन्न हुआ.
साहू समाज झिरिया परिक्षेत्र का ग्राम दरगहन में वार्षिक सम्मेलन कर्मा जयंती महिला सशक्तिकरण साहू सामुदायिक भवन का लोकार्पण 1 मई को प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष श्री विपिन साहू , जिला साहू संघ अध्यक्ष श्री दया राम साहू , तहसील साहू संघ अध्यक्ष श्री अवनेंद्र साहू जी की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ