Sant Santaji Maharaj Jagnade
जुलवानिया नगर में गुरुवार को साहू समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भावना साहू पहुंचूंगी । इस दौरान मकर संक्रांति महोत्सव के तहत नवनिर्मित साहू समाज मांगलिक भवन में कार्यक्रम में शामिल होंगे । यहां मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन होगा ।
जुलवानिया राष्ट्रीय महिला साहू राठौर साहू समाज के उपाध्यक्ष पद पर पारुल साहू का चयन किया । जिला युवा साहू समाज संगठन मीडिया प्रभारी संदीप साहू ने बताया राष्ट्रीय तैलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण साहू व संगठन महामंत्री अरविंद गांधी की सहमति से महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष मानसी साहू ने मध्य प्रदेश की विधायक पारुल साहू को राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है ।
राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा शाखा उनियारा ( जिला - टोका ) राजस्थान के द्वारा आयोजित भव्य नि:शुल्लक वैवाहिक युवक युवती परिचय सम्मेलन 1 जनवरी 2017 को । इस कार्यक्रम का स्थान संत सुन्दरदास सामुदायिक सेवा संस्थान, बस स्टेण्ड के पास उनियारा, जिला - टोका, राजस्थान रहेगे ।
Teli Samaj In Different States
ASSAM - teli
BIHAR - teli
MANIPUR - teli
MEGHALAYA - teli
मंदसौर साहू तेली समाज - मंदसौर जिले के दलौदा तहसील के गाँव एलची में (खाखी मगरा) स्थित हनुमान मंदिर में साहू तेली समाज के छात्रों ने बीती बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में दिनांक 28/01/2017 को विद्या की देवी, वीणा वादिनी माँ सरस्वती की पुजा अर्चना व आराधना कर सरस्वती जन्मोत्सव मनाया जिसमे समाज के सभी युवा साथियों, व छात्रों ने अहम योगदान देकर अहम भुमिका निभाई!