Sant Santaji Maharaj Jagnade
महाभारत के शांतिपर्व के वर्णन अनुसार, ऋषि जाजलि ने कठोर तप कर सिद्धि प्राप्त की, जिस पर उसे गर्व था । ऋषि के अहंकार से नाराज होकर उसके गुरू ने कह दिया कि वाराणसी का तेली समाज वैश्य तुलाधर संसार भर में धर्मात्मा, तपस्वी एवं तत्वदर्शी है । प्रतिस्पर्धी स्वभाव वस ऋषि जाजलि ने धर्मात्मा तुलाधर से भेंट कर पुछा कि अनेक प्रकार के तेलों एवंद्रव्यों का व्यापर करते हुए भी तुम्हें दार्शनिक अंतर्दृष्टि कैसे प्राप्त हुई । Dharmatma Teli Tuladhar
7 मई 2017 काे जालौन में आयाेजित सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा. यशाेदाबेन तेली साहु समाज को मार्गदर्श्न किया. उत्तर प्रदेश जालौन जिल्हे के साहु तेली समाज केलागे बडी संख़्या मै सामिल हुवे और आयोजन को सफल बनाया. मुख्य अतिथि मा. यशोदाबेन ने समाज को ओजस्वी भाषण दिया. मा. यशाेदाबेन अभिवादन प्रदेश अध्यक्ष मा. कैलाश साहू जी, अम्रीतलाल साहू जी , प्रदेश प्रभारी मा. डी.सी. गाँधी जी, युवा प्रदेश महामंत्री मा. मनाेज गुप्ता जी और समस्त तेली साहु समाज ने बडी भव्यता से किया.
![]()
नाथ संप्रदाय के प्रवर्तक गुरु गोरखनाथ महान योगी दार्शनिक धर्मनेता युग प्रवर्तक आचार्य थे । इनका प्रादुर्भाव 9 वी सदी में पेशावर या गोरखपुर में हुआ था । यह जिज्ञासुएवं भ्रमणशील स्वभाव वाले थे और इन्हीं वेदों उपनिषदों स्मृतियो एव संस्कृत साहित्य का ज्ञान होते हुए की उन्होंने अपने मत का प्रचार जनभाषा में किया था । यह ब्राह्मणवादी व्यवस्था के विरोधी थे । इन्होंने हठयोग, गोरख संहिता, गोरक्ष गीता, प्राण संकली, सबदी आदि 43 ग्रंथों हिंदी में लिखे हैं तथा अमनस्क, अमरोध शसनम अवधुत गिता गोरक्ष कौमूदी, गोरक्ष शतक सहित 31 ग्रंथ संस्कृत मैं लिखे है ।
आगामी 29 अप्रैल 2017 अक्षय तृतिया को साहू तेली समाज सामूहिक आदर्श विवाह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन ग्राम -कहानी खास, जिला - सिवनी मध्य प्रदेश्ा में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन समिति द्वारा (वर एवं वधु ) प्रत्येक पक्ष हेतु 2100 रू.शुल्क निर्धारित किया गया है । अन्य सभी व्यवस्थायें समिति द्वारा की जावेंगी । आप सभी से विनम्र निवेदन है कि समाज हित में आयोजित होने वाले इस पुनीत आयोजन में अधिक से अधिक शादियां सम्पन्न हो सकें इस हेतु अपना सहयोग एवं आशीर्वाद अवश्य प्रदान करें । Sahu teli samaj Madhya Pradesh
10 अप्रेल को खूंटी में तेली समाज की रैली में झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की शिरक़त, बड़ी तादाद में जुटे तेली समाज के लोग महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक, मुख्यमंत्री शुरू से आख़िर तक कार्यक्रम में रहे मौजूद ।
Teli samaj rally in Khunti Jharkhand