सतयुग की बात है, भगवान शंकर माता उमा सहित कैलाश पर्वत में निवास करते थे। माता उमा की सखियां उनका उपहास उड़ाया करती थीं कि इतने बड़े देव की पत्नी और रहने के लिए घर नहीं है, जो तुम्हारी निजता के लिए अति आवश्यक है। माता उमा ने अपनी सखियों से हुई सारी बातों को शंकर जी को बताया तो शंकर जी ने विशाल महल बनवा दिया ।
क्या आप जानते हैं कि हिंदुओं के 'प्रथम पूज्य श्रीगणेश के पुनर्जीवित होने की धार्मिक कथा से तेली जाति के उदभव की कहानी जुड़ी है ? पौराणिक कथाओं में गणेश जी के पुनर्जीवित होने के बाद कहानी का समापन हो जाता है। किंतु, तेली समाज के विद्वान पुरखों ने इस कहानी को वर्षों पहले आगे बढ़ाया है। जो अभी ज्यादा प्रचारित नहीं है। इस दंतकथा में उस व्यापारी को न्याय दिलाते हैं,
भोपाल । भोपाल के बरखेड़ी स्थित धर्मशाला में राधा कृष्ण साहू समाज समिति द्वारा वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता श्री डालचंद साहू ने की । उपस्थित सजातीय बंधुओं ने उन्हीं के नेतृत्व में विद्यार्थियों को समारोह पूर्वक सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि अपनी भावी पीढी का सम्मान करना हमारे लिए गर्व का विषय है ।
नागोला निकटवर्ती ग्राम चांपानेरी में मंगलवार को प्रांतीय तैलिक साह महासभा के जिलाध्यक्ष गोपाल साहू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित आ हुई जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, राजनीति में भागीदारी श आदि सभी विषयों पर चर्चा की गई । साथ ही सभी प्रकार की कुरीतियां दूर कैसे हो इस पर विचार विमर्श किया गया । शिक्षा के साथ - साथ सभी क्षेत्रों में हमारा समाज कैसे आगे बढ़े इस पर भी मिलकर चर्चा की गई ।
राशमी उपखंड क्षेत्र के मातृकुडिया में मंगलवार को घाणीवाल चारो चोखला तेली समाज के संपन्न हुए चुनाव में लालाराम पंचोली रुद तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित रहे।निर्वाचन अधिकारीबंशीलाल राज्यावास ने बताया कि समाज के अध्यक्ष के लिए गंगाराम तेली ऊंचा ओर किशनलाल तेली (लालाराम) रूदने नामांकन दाखिलकिए । मतदान में 2 हजार 863 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।