Sant Santaji Maharaj Jagnade प्रदीप कुमार साहू राज्य प्रतिनिधि - दिल्ली हरियाणा भवन में 14 मई 2017 को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा युवा प्रकोष्ठ की मीटिंग अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर तथा अखिल भारतीय त्यागी युवा महासभा के अध्यक्ष रिपुसूदन साहू झारखंड के निगरानी में संपन्न हुई । जिसमें भारत के सभी राज्यों के युवा तेली नेता भाग लिए । तेली समाज को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे विषयों पर चर्चा हुई ।
![]()
उत्तर भारत में पहली बार मिथिलांचल की पवित्र भूमि उमराओ में राष्ट्रभक्त दानवीर भामाशाह की 6 फीट संगमरमर से निर्मित प्रतिमा का अनावरण का विशाल कार्यक्रम 25-6-2017 रविवार को होगा । जिसमें 50000 लोगों की भागीदारी होगी ।
इस कार्यक्रम में तैलिक समाज के भारतवर्ष के प्रतिष्ठित व्यक्ति पधारेंगे, जिसमें प्रमुख रुप से आमंत्रित श्री पंकज दामोदरदास मोदी, श्री जयदत्त क्षीरसागर, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलीक, साहू महासभा, श्री. रिपु सूदन साहू, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सहित भारतवर्ष
सफल युवाओं से सबक लेगी समाज के युवा रिपुसूदन
झारखण्ड लोहरदगा । छोटा नागपुरिया तेली समाज उत्थान की प्रमंडलीय स्तर की बैठक बुधवार को शहर के तेली धर्म शाला परिसर में कोई । इस दौरान संगठन की मजबूती पर परिचर्चा कर कई प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय लिया गया । गुमला, सिमडेगा, खुंटी, लोहरदगा व रांची से आए तेली समाज के नेताओं वह प्रतिनिधियों ने इस दौरान सामाजिक व संगठन पहलुओं पर अपने विचार रखे ।
कोडरमा जिला तेली साहूसमाज द्वारा आज कोडरमा के ब्लॉक मैदान में तेली समाज के हज़ारों लोगों ने भामाशाह की जयंती का उत्सव मनाया । कोडरमा के जिला अध्यक्ष अर्जुन साहु की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक ढुल्लू महतो, समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दयानंद कश्यप,राष्ट्रीय संयुक्त सचिव भीम साहु, राष्ट्रीय महिला सचिव साबी देवी,कोडरमा जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता,हज़ारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी,रांची के समाज सेवी सुरेश साहु, वरिष्ठ भाजपा नेता द्वय विजय साहु, अर्जुन साहु,jvm के जिला अध्यक्ष बेदु साहु,धनबाद के जगत महतो सहित अनेकों नेता गण और हज़ारों की संख्या में समाज के साथियों ने शिरकत की।
![]()
आपको सूचित करने में गर्व हो रहा है कि राष्ट्रभक्त भामाशाह जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से बेगूसराय शहर के गांधी स्टेडियम में दिनांक को 23 अप्रैल 2017 को संपन्न होने जा रहा है । राष्ट्रभक्त दानवीर भामाशाह का जन्म भारत की आन बान शान के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के अलवर नामक स्थान में 23 अप्रैल 1547 ई तैलिक वैश्य कुल के कांबरिया गोत्र में हुआ था । मेवाड़ हिंदू शिरोमणी महाराणा प्रताप की सेना ने मुगल सम्राट अकबर की सेना से वर्षों तक वीरता पूर्वक युद्ध किया ।