सर्वप्रथम 26 दिसंबर 1912 को बनारस फाटक मोहल्ले में समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ जो वर्तमान समय तक निरंतर सक्रिय है । देश के विभिन्न राज्यों में अभी तक 45 अखिल भारतीय महाधिवेशन हो चुके हैं । छत्तीसगढ का साहू समाज भी राष्ट्रीयता के मुख्य धारा में जडाने सदैव उत्साहित रहा है । इसी परिपेक्ष्य में संपूर्ण छत्तीसगढ मे वृहद स्तर पर सर्व प्रथम सन 1912 में गोकुलपुर बगीचा धमतरी में श्री जग रात देवान की प्रेरणा से अधिवेशन हुआ । Sahu Teli Samaj Organisation History
7 मई 2017 काे जालौन में आयाेजित सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा. यशाेदाबेन तेली साहु समाज को मार्गदर्श्न किया. उत्तर प्रदेश जालौन जिल्हे के साहु तेली समाज केलागे बडी संख़्या मै सामिल हुवे और आयोजन को सफल बनाया. मुख्य अतिथि मा. यशोदाबेन ने समाज को ओजस्वी भाषण दिया. मा. यशाेदाबेन अभिवादन प्रदेश अध्यक्ष मा. कैलाश साहू जी, अम्रीतलाल साहू जी , प्रदेश प्रभारी मा. डी.सी. गाँधी जी, युवा प्रदेश महामंत्री मा. मनाेज गुप्ता जी और समस्त तेली साहु समाज ने बडी भव्यता से किया.
आगामी 29 अप्रैल 2017 अक्षय तृतिया को साहू तेली समाज सामूहिक आदर्श विवाह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन ग्राम -कहानी खास, जिला - सिवनी मध्य प्रदेश्ा में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन समिति द्वारा (वर एवं वधु ) प्रत्येक पक्ष हेतु 2100 रू.शुल्क निर्धारित किया गया है । अन्य सभी व्यवस्थायें समिति द्वारा की जावेंगी । आप सभी से विनम्र निवेदन है कि समाज हित में आयोजित होने वाले इस पुनीत आयोजन में अधिक से अधिक शादियां सम्पन्न हो सकें इस हेतु अपना सहयोग एवं आशीर्वाद अवश्य प्रदान करें । Sahu teli samaj Madhya Pradesh
10 अप्रेल को खूंटी में तेली समाज की रैली में झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की शिरक़त, बड़ी तादाद में जुटे तेली समाज के लोग महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक, मुख्यमंत्री शुरू से आख़िर तक कार्यक्रम में रहे मौजूद ।
Teli samaj rally in Khunti Jharkhand