छत्तीसगढ़ बालोद - साहू समाज के विवाह योग्य युवक - युवतियो के लिए जिला मुख्यालय में जिला साहू समाज की ओर से परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया । आयोजन के दौरान 200 से अधिक युवक - युवतियों ने समाज के बीच अपना - अपना परिचय दिया ।
गुरूकुल विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महिला एव बाल विकास मंत्री रमशील साहू ने कहा आज इतनी बडी संख्या ससमाज के लोगों की उपस्थिति समाज की एकजुटता को दिखाती है ।
बिलासपुर - रविवार को साहू समाज के युवक- युवतियों ने जिवन साथी चयन करने परिचय सम्मेलन में अपना परिचय दिया । नाम, उम्र, योग्यता, माता - पिता का नाम, गोत्र का नाम व आपने जॉब के विषय में बताते हुए देश भर से आए युवक-युवतियों ने परिचय सम्मेलन में हिस्सा लिया । रिजन भी कार्यक्रम में शामिल होकर वर-वधु का चयन करने मे अपने बच्चों का सहयोग करने पहुंचे।
महासमुंद - मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ एक गरीब पिछडा प्रदेश है । इसके बावजूद हम तरक्की की राह पर बहुत तेजी से बढे हैं । किसान, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं और समाज के हर र्ग के सहयोग और योदगदान से हम चार गुनी रफ्तार से विकास कर रहे हैं ।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह यहां रविवार को साहू समाज द्वारा आयोजित युवक - युवती परिचय सम्मलेन और सामूहिक आदर्श विवाह, समारोह में बोल रहे थे ।
अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा युवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एक दिवसीय वैचारिक क्रांति शिविर-युवा मंथन दिनांक 14/05/2017 रविवार दिल्ली के हरियाणा भवन के भामाशाह सभागार में संपन्न हुआ !
दिल्ली प्रदेश की अखिल भारतीय तैलिक साहु महासभा की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती सुजाता हिलसायन द्वारा मंगल तिलक से सभी अतिथियों का अभिनंदन किया गया | दिल्ली प्रदेश के अखिल भारतीय तैलिक साहु महासभा के युवा अध्यक्ष श्री निशांत कृष्णा साहु जी ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्रम् से विभूषित किया |
इतिहास एवं साहित्यकार ओमली ने लिखा है कि नालंदा के बौद्ध के बडे प्रवेश द्वार का निर्माण तैलाधक वंश ( तेली समाज वंश ) के धनी व्यक्तियों मे प्रमुख श्री. नरसिंह गुप्त बालदित्य ने कराया था । तेलबाडा (नालंदा) निवासी श्री बालादित्य गुप्त वंश के थै चीनी यात्री व्हेनसांग ने अपने यात्रा वृत्तांत मै उल्लेख किया है । इसके निर्माण के अवशेष उत्खनन में भी प्राप्त हुए है ।