Sant Santaji Maharaj Jagnade मुजफ्फरपुर समाज की उपेक्षा कर कोई भी राजनीतिक दल राज्य की सत्ता नहीं पा सकता । यह बात बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने रविवार को कहा । वह सोहनी ऑडिटोरियम में तेली जाति के निर्वाचित विधायको व त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि को संबोधित कर रहे थे । इसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर पूर्व मंत्री ने किया । पूर्व मंत्री ने कहा की कोई भी राजनीतिक व्यवस्था सात फिसदी आबदी वाले तेली समाज को अपनी वोट बैंक नहीं समझे । जो पार्टी राज्य में आबादी के अनुसार इस समाज को राजनीतिक भागीदारी देंगी यह समाज उत्तर के साथ वोट करेगा । सत्ता में राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस समाज को एकजुटता का परिचय देना होगा ।
छोटानागपुरियातेली उत्थान समाज की बैठक बुधवार को तेली धर्मशाला में हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय तैलिक युवा मोर्चा के अध्यक्ष रिपुसूदन साहू ने कहा कि अधिकार पाने के लिए तेली समाज को आगे आना होगा। हमें जनआंदोलन की रूपरेखा तैयार कर राज्य में अपना वर्चस्व दिखाना होगा तभी अधिकार मिल सकेगा। जिला अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद ने कहा कि तेली जाति आरक्षण की मांग के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष कर रही है। अब समाज के सहयोग से केंद्र सरकार को अपनी शक्ति से अवगत कराएंगे।
लखनऊ मलिहाबाद में साहू तेली समाज मे राजनीतिक व सामाजिक जागरुकता के लिए प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन मलिहाबाद क्षेत्र के जु्झारु नेता ओमप्रकाश साहू 'मुन्ना' ने किया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री अमृत लाल साहू जी (साहू राठौर चेतना महासंघ -संस्थापक व अध्यक्ष एवं पूर्व अपर जिलाधिकारी) तथा साहू राठौर चेतना महासंघ के अन्य पदाधिकारी श्री कैलाश नाथ साहू जी, लखनऊ तेली साहु समाज राजनीतिक व सामाजिक जागरुकता सम्मेलन
मीनापुर (मुजफ्फरपुर), संस :- बिहार तैलिक तेली साहु समाज के प्रदेश प्रवक्ता सह तैयारी समिती के तिरहुत प्रमंडल प्रभारी मीनापुर बाजार में तैलिक तेली साहु समाज की बैठक की । कहा कि इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बडी संख्या मे तेली समाज के जन प्रतिनिधि चुनाव जीतकर आए हैं जिसकी संख्या सूबे में चार हजार से अधिक है । विधानसभा मे भी पांच विधायक हैं ।
![]()
छत्तीसगढ के तेली साहू समाज में प्रचलित गोत्रं
ब्रम्हा के पुत्र कषपय ऋषि को आदि गोत्र पिता एवं आदिति को गोत्र माता माना जाता है । अभी तक चिन्हित 903 गोत्रों में से लगभग 85 गोत्र छत्तीसगढ में प्रचलन में है :-
1) अष्ठबंधु 2) अठभैया 3) आडिल 4) अटभया 5) अटलखाम 6) अरठोना 7) अडील 8) आटनागर 9) आडी 10) कन्नोजिया 11) कलिहारी 12) कष्यप 13) कुंवरढांढर 14) किराहीबोईर 15) किरण 16) केकती 17) गंजीर 18) गंगबेर 19) गंगबोइर 20) गजपाल 21) गायग्वलिन 22) गाडागुरडा 23) गुरूपंच 24) गुरूमाणिक पंच 25) गुरू पंचांग 26) घिडोरा 27) चंदोले 28) चंदन मलागर Teli Sahu Samaj Gotra Chhattisgarh