गिरिडीह : राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की विचारगोष्ठी गुरुवार को गिरिडीह संपन्न हुई। गोष्ठी में मुख्य अतिथि महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि बंधुआ वोटर बन जाने से हमारे समाज का राजनीतिक शोषण अधिक हो रहा है। अब समाज के सक्रिय लोगों को गांव गांव जाकर सभी के बीच एकजुटता और जागरूकता लाने के लिए निरंतर प्रयास करना होगा।
औरंगाबाद । सदर प्रखंड के ग्राम जम्होर में अखिल भारतीय तेली महासभा के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राम बहादुर प्रसाद गुप्ता एवं युवा अध्यक्ष संदीप कुमार साहू के आह्वाहन पर तेली समाज की आदि माता राजिम की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। मंत्रोच्चार विधि से पूजन अर्चन किया।
राजिम - मेले के माध्यम से राजिम का वैभव फिर से लौटेगा। देशभर से साधु संत आएंगे। इसकी कमी रह गई थी। यह बात रविवार की शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने साहू समाज की आराध्य देवी राजिम माता जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं।
राजनांदगांव । शहर की श्रीमती रेखा दिनेश साहू, भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गई है। उन्होंने बुधवार को इस संबंध में एक प्रेस वार्ता लेते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें बड़ा कार्यभार मिलने पर उनका मुख्य उद्देश्य साहू समाज के विभिन्न कटकों में घंटे समाज के लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर मुख्य धारा में लाना है वहीं समाज के लोगों में सामाजिक स्तर पर शिक्षा चिकित्सा
93 वर्ष पूर्व 1930 में यही सितंबर माह था जब छत्तीसगढ़ के नवयुवा युुवती और ग्रामीणों में देश प्रेम का भाव उफान पर था। सत्याग्रहियों ने अंग्रेजी शासन की नीति का पुरजोर विरोध करने कमर कस लिए थे। धमतरी के लमकेनी गांव के युवा मिंंधु कुम्हार और रतनु यादव (11 सितंबर 1930) राजनांदगांव बदराटोला गांव के युवा रामाधीन गोंड