प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण के तत्वाधान में साहू समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है । कार्यक्रम के - मुख्य अतिथि मान. श्री अरुण साव जी उप मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता मान. श्री टहल साहू जी अध्यक्ष-प्रदेश साहू संघ छ.ग.
राजिम/ प्रांतीय समाज गौरव विकास समिति रायपुर के तत्वावधान में आगामी 14 जनवरी 2024 को गुरु गोरखनाथ जयंती/ मकर संक्रांति के पावन अवसर पर "एकादशम् राज्य स्तरीय सामाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह" आयोजित है। यह कार्यक्रम साहू छात्रावास, पथर्रा पारा तिराहा, भक्तिन राजिम माता चौक, मेन रोड, राजिम जिला गरियाबंद छग में सम्पन्न होगा!
तिल्दा नेवरा - साहू समाज की अराध्य देवी माँ कर्मा की जीवन गाथा व सम्पूर्ण विवरण मेरी माँ कर्मा फिल्म में विस्तार से दिखाई जाएगी जिसे पूरे भारत देश के लोग देखेंगे। फ़िल्म के निर्माता डी एन साहू और यू के साहू ने पॉपकॉन फिल्म प्रोडक्शन के माध्यम से मेरी माँ कर्मा की फिल्म बना रहे हैं। जिसकी दो गाने साधना सरगम की आवाज में रहेगी।
राजिम / नवापारा । 7 जनवरी 2024 राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह को लेकर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति की आवश्यक बैठक छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू की विशेष उपस्थिति में साहू छात्रावास परिसर में आहूत की गई। सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने बैठक का मुख्य विषय 7 जनवरी राजिम भक्तिन माता राजिम जयंती समारोह
प्रतापगढ़ जिला साहू समाज की साधारण बैठक समाज की धर्मशाला में रखी गई। जिसमें जिला कार्यकारिणी, तहसील कार्यकारिणी, नगर कार्यकारी एवं समाज के लोग उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष शिवलाल साहू ने बताया कि बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें 24 दिसंबर को परिचय सम्मेलन करवाने पर सहमति बनी। इसके साथ ही समाज में व्याप्त कुप्रथाओं को रोकने के संबंध में चर्चा की गई।