कमालपुर । स्थानीय कस्बा में जनपद और प्रदेश स्तरीय साहू समाज के नेता व गणमान्य लोग सोमवार को दो अक्टूबर गांधी जयंती मनाने की तैयारी को लेकर कस्बा के साहू समाज के लोगों से जन संपर्क कर सहयोग राशि एकत्रित किए। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि अखिल भारतीय साहू राठौर महासभा के तत्वाधान में
इन्दौर । मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा की प्रादेशिक बैठक एवं आम सभा क़ल हवा बंगला रोड स्थित सेवन स्टेप गार्डन पर संपन्न हई | बैठक में प्रादेशिक सभा के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्य समिति सदस्यों के साथ ही प्रदेश के समस्त जिलों के अध्यक्षों के साथ पदाधिकारियों, सदस्यों एवं वरिष्ठ समाज जनों को भी आमंत्रित किया गया था।
मन्दसौर। अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ओमेश राठौर ने बताया कि सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय एवं विभिन्न संगठनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं तेलघानी बोर्ड मध्य प्रदेश शासन के अध्यक्ष
अखिल भारतीय तेली महासभा राष्ट्रीय महासचिव कांतिलाल राठौर एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया, कार्यकारी अध्यक्ष ओमेश राठौर, उज्जैन संभाग प्रभारी महेश सोलंकी और मीडिया प्रभारी बद्रीलाल चौहान ने बताया कि माँ कर्मादेवी की 1008 वीं जयंती पूरे देश भर में तेली समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इंदौर - श्री सकल पंच साहू वैश्य बाथली समाज द्वारा सिलावट पूरा धर्मशाला सुबह 6 बजे प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया जो कि बियाबानी चौराहा होते हुए कैला माता देवी मंदिर, वैष्णव कन्या विद्यालय, मालगंज चौराहा, कांच मंदिर, नरसिंह बाजार होते हुए वापस सिलावट पूरा साहू समाज मंदिर पर समापन किया गया।