साहू समाज बिलासपुर युवक युवती परिचय सम्मेलन

     जिला साहू संघ बिलासपुर छत्तीसगढ़ , कार्यालय ~ भक्त माता कर्मा सामुदायिक भवन खमतराई बिलासपुर युवक युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम दिनांक 10 नवम्बर 2024 - डॉ. तिलकराम साहू अध्यक्ष 8839944578 रामनारायण साहू कोषाध्यक्ष 9826734416 पप्पू साहू महामंत्री 9424291305 अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क करें डॉ. तिलकराम साहू जी (अध्यक्ष जिला साहू संघ बिलासपुर ) श्री ललित साहू जी (जिला उपाध्यक्ष बिलासपुर) 91310 15424 श्री पवन साहू जी (अध्यक्ष नगर साहू संघ बिलासपुर) मो. 9770764541 एवं समस्त तहसील, केन्द्र अध्यक्ष महोदय जी जिला साहू संघ बिलासपुर से

Sahu Samaj Bilaspur yuvak yuvti Parichay Sammelan Form

Download

     संपर्क करे -  श्री दौलतराम ( 7987696046), श्री महेंद्र साहू चिकित्सा प्र. (93005 46460), केशव साहू युवा प्र.( 9131778302), श्री दिना साहू (7748863162), एवं समस्त तहसील, केन्द्र अध्यक्ष, जिला व नगर के सभी अनुसांगिक संगठन के संयोजक गण आयोजक ~ नगर व जिला साहू संघ बिलासपुर (छ.ग)

परिचय सम्मेलन में भाग लेने हेतु नियम एवं शर्ते
1. प्रतिभागी युवक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं युवती की न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण होना आवश्यक है।
2. पंजीयन राशि 300 /- रूपये प्रति प्रतिभागी दिनाँक 03/11/2024 तक स्वीकार किये जायेंगे। तत्पश्चात किसी भी प्रकार से पंजीयन प्रपत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
3. एक रंगीन फोटो (पासपोर्ट साईज ) फार्म में चिपकावें एवं एक फोटो अलग से संलग्न करें जिसके पीछे नाम, पता एवं फोन नंबर स्पष्ट लिखा हो । 4. विधवा / विधुर, एवं विधिवत तलाकशुदा पंजीयन करा सकते हैं। फार्म के ऊपर स्पष्ट उल्लेखित करें (लाल / हरे रंग से ) ।
5. मूल रसीद प्रस्तुत करने पर ही परिचायिका दी जावेगी एवं कार्यक्रम दिवस से 30 दिन के बाद पत्रिका देने की जवाबदारी आयोजक की नही होगी
6. प्रतिभागी परिचय सम्मेलन में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों तभी यह आयोजन सार्थक होगा ।
7. आयोजकों का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

दिनांक 03-11-2024 06:56:06
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in