जिला साहू संघ - भिलाईनगर, दुर्ग जिला स्तरीय युवक - युवती परिचय सम्मेलन 2024 कार्यालय- साहू सांस्कृतिक सदन, जी. ई. रोड़ सुपेला, भिलाई नगर (छत्तीसगढ़ , दिनांक : 24 नवंबर 2024, रविवार प्रातः 11 बजे स्थान : नेहरू सांस्कृतिक भवन सेक्टर-1, भिलाई नगर, जिला- दुर्ग छत्तीसगढ़

परिचय सम्मेलन में भाग लेने हेतु नियम एवं शर्ते
1. प्रतिभागी युवक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं युवती की न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण होना आवश्यक है।
2. पंजीयन सहयोग राशि रूपये 400/- प्रति प्रतिभागी निर्धारित है। दिनांक 17.11.2024 तक स्वीकार किये जायेंगे। तत्पश्चात किसी भी प्रकार से पंजीयन प्रपत्र स्वीकार नहीं किये जायेगे ।
3. एक रंगीन फोटो (पासपोर्ट साईज ) फार्म में चिपकावें एवं एक फोटो अलग से संलग्न करें जिसके पीछे नाम, पता एवं फोन नंबर स्पष्ट लिखा हो ।
4 विधवा / विधुर, एवं विधिवत तलाकशुदा पंजीयन करा सकते हैं। कानूनी प्रक्रीया से मुक्त हो, फार्म के ऊपर स्पष्ट उल्लेखित करें। (लाल/हरे रंग से)
5 मूल रसीद प्रस्तुत करने पर ही परिचायिका दी जावेगी एवं कार्यक्रम दिवस से 10 दिन के भीतर पत्रिका अवश्य प्राप्त कर लें। इसके पश्चात पत्रिका देने की जवाबदारी आयोजक की नहीं होगी।
6. प्रतिभागी परिचय सम्मेलन में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों तभी यह आयोजन सार्थक होगा।
7. अपरिहार्य कारणों से सम्मेलन के दिनाँक एवं स्थान में परिवर्तन किया जा सकता है। जिसकी जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से दिया जायेगा ।
8. आयोजकों का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
हरिद्वारिका साहू अध्यक्ष मो. :- 9424106810 अमोल दास साहू महासचिव मो. :- 9827476531 उपेन्द्र साहू कोषाध्यक्ष मो. : 9479057741
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade