Sant Santaji Maharaj Jagnade
पांढुर्ना तेली समाज संगठन के संताजी युवा मंच द्वारा दि. 20 मे 2018 रविवार को सुबह 10 बजे संत जगनाडे महाराज सभागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर सुबह 10 बजे कार्यक्रम अध्यक्ष नरेन्द्र साहू जिलाअध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा, नागपुर के समाजसेवी अभिजीत गोविंदराव वंजारी,
दिनांक 28/04/2018 को छपरा (दिघवारा) में जय गोविंद ऊंच विद्यालय के प्रांगण में दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई गई,जिसका उद्घाटन पटना से चलकर अाए बिहार तैलिक साहू वैश्य सभा के महामंत्री रणविजय साहू मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया, कृष्णा प्रसाद,विनय कुमार गुड्डू
दि. 20/05/2018 रविवार को तैलिक प्रांतीय युवा अध्यक्ष श्री श्याम साहू-मंगरौरा के सानिध्य में संयोजन में प्रांतीय युवा महासभा, एवं युवा जिला अध्यक्षों की प्रथम परिचयात्मक बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसके मुख्य अथिति प्रांतीय अध्यक्ष श्री शोकिन चंद जी राठौर थे, एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष मदन जी धारवाला, महामंत्री श्री जगदीश जी साहू, श्याम जी दिल्लीवल, मोहन जी चौधरी,
मध्यप्रदेश के प्रदेश सह- संयोजक मीना जी साहू, मध्य प्रदेश प्रदेश महामंत्री अभिषेक जी साहू, प्रदेश मंत्री निर्मल जी राठोर, प्रदेश महासचिव शुभम् जी साहू कि अनुशांसा से अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा मध्यप्रदेश के लिए निलेश साहू (ब्यावरा जिला- राजगढ़ म.प्र.) को राजगढ़ जिला प्रचार मंत्री पद पर मनोनीत किया गया हैं ।
मध्यप्रदेश के प्रदेश सह- संयोजक मीना जी साहू, मध्य प्रदेश प्रदेश महामंत्री अभिषेक जी साहू, प्रदेश मंत्री निर्मल जी राठोर, प्रदेश महासचिव शुभम् जी साहू कि अनुशांसा से अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा मध्यप्रदेश के लिए मलखान साहू (चाँदपुर करोंद जिला-भोपाल म.प्र.) को भोपाल जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया हैं ।