Sant Santaji Maharaj Jagnade
मध्यप्रदेश के प्रदेश सह- संयोजक मीना जी साहू, मध्य प्रदेश प्रदेश महामंत्री अभिषेक जी साहू, प्रदेश मंत्री निर्मल जी राठोर, प्रदेश महासचिव शुभम् जी साहू कि अनुशांसा से अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा मध्यप्रदेश के लिए दीपक (विक्की) साहू (बैतुल मम.प्र.) को बैतुल जिला अध्यक्ष पदो पर मनोनीत किया गया हैं ।
अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा मध्यप्रदेश के लिए हेमंत साहू (डिकेन, जिला- नीमच म.प्र.) को नीमच जिला अध्यक्ष सुभाष राठोर (पालसोडा, जिला- नीमच म.प्र.) को नीमच जिला उपाध्यक्ष ईश्वर राठोर (देंथल जिला- नीमच म.प्र.) को नीमच जिला सोशल मीडिया प्रभारी पदो पर मनोनीत किया गया हैं ।
घांची कचेलिया तेली समाज का प्रतिभा समारोह आज देलवाड़ा गांव मे उच्चशिक्षा मंत्री किरण जी माहेश्वरी गोगुन्दा प्रधान पुष्कर जी तेली शिक्षा सीमित अध्य्क्ष केशु जी तेली उपाघ्यक्ष सूंदर लाल जी तेली बाबू लाल जी तेली भगवती तेली एवम् हमारे मार्गदर्शक
श्री घांची तेली समाज प्रीमियर लीग, मुंबई की और से श्री घांची तेली समाज विकास मंच , मुंबई द्वारा आयोजित होली महा स्नेह सम्मेलन के पवित्र और पावन मंच पर 2 मार्च 2018 को पैरा स्विमिंग के तैराक श्री घांची जगदीश तेली जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पैरा स्विमिंग में 20 स्वर्ण पदक, 30 रजत पदक और कई कांस्य पदक जीतकर श्री घांची तेली समाज का नाम रोशन किया है ।
झांसी साहू क्लब के तत्वधान मे झांसी के स्थानिय हॉबेल में मदर्स डे के उपलक्ष्य में माता सन्मान समारोह आयोजित किया गया तथा सभि को उपहार भेंट दिये गये । इस सन्मान समारोह में साहु समाज की 51 माताओं का सन्मान पुष्पगुच्छ और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया । इस मोके पर बहुओं ने माला पहनाकर और उपहार देकर आपनी सास का सन्मान किया ।