Sant Santaji Maharaj Jagnade
लखनऊ में साहू तेली राठौर समाज की ओर से कर्मचारी-अधिकारी सम्मेलन 2 जुलाई को रविवार को प्रातः 10:00 बजे से रवींद्रालय चारबाग में संपन्न होगा । साहू समाज की स्थिति चर्चा करने के लिए और साहू राठौर समाज के अधिकारों को प्राप्त करने के लिए एक भूमिका का गठन करने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है ।
परिक्षेत्रीय साहू समाज जामगांव आर पाटन मे कर्मा जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर श्री रमेश साहू जी ( कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ) श्री अश्वनी साहू जी (अध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन) श्री खिलावन सिंह साहू जी एवं श्रीमती टोकेश्वरी साहू जी
भक्त माता कर्मा जयंती समारोह और वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह आज रेलवे कर्मचारी साहू संघ रायपुर के द्वारा रेलवे इंस्टिट्यूट वैगन रिपेयर शॉप कालोनी में बड़े ही धुम धाम से मनाया गया । इस अवसर विशिष्ट आतिथ्य में शामिल हुए इस अवसर पर राष्टीय तैलिक साहू महासभा के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष्ता ममता साहू पूर्व महामंत्री प्रदेश साहू संघ सनद (बंटी) साहू प्रदेश संयोजक न्याय प्रकोष्ठ आंनद राम साहू
स्वजातीय राठौर – साहू - तेली समाज राठौर समाज के बुजुर्गों, भाईयों, नवयुवकों परस्पर परिचय व मैत्रीयपूर्ण मिलन हेतु आपकी गरिमामयी उपस्थिती में दिनांक 4 मार्च 2018, रविवार मे. बेनीराम मूलचन्द्र बाग, जी.टी.रोड मकरन्द नगर, कन्नौज में समय सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक
साहू समाज ब्यावर - 11 अप्रेल मंगलवार (हनुमान जयन्ति) को श्री तेलियान (साहू) समाज वैवाहिक समिति, ब्यावर द्धारा आयोजित षष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन में 24 जोड़े परिणय-सूत्र में बंधे । प्रातः 8 बजे तेलियान मोहल्ला स्थित राधा-कृष्ण मन्दिर से बिन्दौरी व शोभायात्रा प्रारम्भ हुई, शोभायात्रा में आगे समाज की ध्वजा लिए घुड़सवार समाज बन्धु व घोड़ा-बग्गींयों में, विभिन्न झाकियां,अलग-अलग घोड़ियों पर सवार दूल्हे, व विशेष रूप से सजाये गये ट्रैक्टरों में सवार दूल्हनें तथा हजारों की संख्या में समाज-बन्धु शामिल हुए