Sant Santaji Maharaj Jagnade
जोधपुर नागौरी तेलियान समाज के द्वारा मुस्लिम समाज कोम का 10 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कायमखानी हॉस्टल में आयोजित किया गया था । इस सामूहिक विवाह मैं 39 जोड़ेने भाग लिया इस कार्यक्रम में जोधपुर नागौरी तेलियान समाज के समाज बंधव बड़ी भारी संख्या में उपस्थित थे ।
राजिम जयंती पर बागबाहरा साहू समाज का स्नेह सम्मेलन व सम्मान समारोह बाजे-गाजे के साथ बाइक रैली व कलश यात्रा निकली. राजिम जयंती के अवसर पर नगर में स्नेह सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन नगर साहू समाज न किया इस अवसर पर समाजजनों ने बाइक रैली, कलश यात्रा, खिचड़ी प्रसाद का वितरण के साथ आयोजन स्थल पर
बागबाहरा साहू समाज ने मनाई दानवीर भामाशाह जयंती तैलिक शिरोमणि दानवीर भामाशाह जी के जयंती के पावन अवसर पर बागबाहरा क्षेत्र के समस्त साहू स्वजातीय वरिष्ठ जनों पदाधिकारियों एवं महिला युवा प्रकोष्ठ के सभी साथियों के द्वारा फॉर्च्यून नेत्रहीन विद्यालय कर्मापटपर जाकर वहां के बच्चों के साथ कुछ पल बिताए ।
उदयपुर साहू समाज के द्वारा सामाजिक कार्यों को गति देते हुए आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था । यहां लगातार 26 वां आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन है । आधुनिक युग में आदर्श सामूहिक विवाह समाज के सभी वर्गों के लिए एक आदर्श है ।
राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव देवली में हुई जिसमें शॉकिंग चंद्र राठौर 53 मतों से विजई रहे । चुनाव में प्रदेश के सभी जिलों से आए 1404 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया ।