Sant Santaji Maharaj Jagnade
कोटा राठौर तेलियान विकास समिति चुनाव संबंधी मीटिंग में द्विवार्षिक चुनाव के संबंध में निर्णय किए गए । इसके अनुसार राठौर तेलियान विकास समिति चुनाव 8 जनवरी 2017 को खड़े गणेश जी मंदिर पर करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया ।
बरान तेली समाज और भारतीय तैलिक साहू महासभा की ओर से बंडा बालाजी धाम समाज पर तेली समाज के 27 जोड़ों का विवाह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ । बारान तेली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मेलन प्रवक्ता ओम साहू ने अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि
राठौर तेलियान समाज बैठक अकलेरा में संपन्न होगी । इस बैठक का मेन उद्देश्य समाज के जमा खर्च का हिसाब सभी समाज के लोगों को देना और आने वाले समाज के त्यौहार पर होने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए चर्चा करके कार्यक्रम का आयोजन करना है ।
राज्य में सात प्रतिशत आबादी वाले तैलिक समाज आजबिहारके राजनीति में हास्ये पर है। आज सूबे में 60 विधान सभा क्षेत्र ऐसे है जिसमे तैलिक समाज का वोट निर्णायक होने के बाबजूद इस समाज से सूबे की राजनीति में कोई प्रतिनिधि नहीं है । जिससे यह समाज राजनीति के पिछले पायदान पर खड़ा है ।
गुना कुंभराज में अक्षय तृतिया के मौके पर बुधवार को साहू समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया । शिव टेकरी के नीचे पेट्रोल पंप के पास आयोजित कराण गए इस सूमूहिक विवाह सम्मेलन में 18 जाडे एक दूजे के हमसफर बने ।