Sant Santaji Maharaj Jagnade
गुमला - पालकोट रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में रविवार को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन जिला गुमला की कार्यसमिति की. बैठक आयोजित की गयी। बैठक में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील कुमार साहु विशेष रूप से उपस्थित थे । इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार निलेश ने बैठक को संबोधित करते हुए समाज के सभी लोगों को आपसी भेदभाव मिटा कर एकजुट होकर समाज को सबल बनाने पर जोर दिया ।
हरियाली अमावस्या के अवसर पर मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा महिला मंडल ने हरी चूड़ी व हरे रंग की साड़ी की थीम के आधार पर किया आयोजन
धार । मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा जिला धार की त्रैमासिक बैठक एवं जिला साहू समाज महिला मंडल के द्वारा हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर हरे रंग की साड़ी व हरी चूड़ियां पहनकर एक थीम पर आधारित कार्यक्रम को प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल कोटेश्वर धाम में भगवान शिव जी - पार्वती जी का पूजन अर्चना करने के उपरांत वृक्षारोपण कर सावन के महीने में सांस्कृतिक, धार्मिक, खेलकूद प्रतियोगिता
बोकारो । राज्य के अलग-अलग जिले में समाज के चार लोगों की हुई हत्या के विरोध में गुरूवार को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन ने जिला समाहरणालय के समीप धरना-प्रदर्शन किया। धरना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को तीन सूत्री मांग से संबंधित पत्र सौंपा। धरना के माध्यम से लोगों ने बीते 13 अप्रैल को कोडरमा जिले के डोमचांच थाना निवासी अर्जुन साव,
जामताड़ा - राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के बैनर तले गांधी मैदान में शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. जिलाध्यक्ष आभा आर्या ने कहा कि पिछले 4 माह में राज्य भर में तेली समाज के 4 लोगों की हत्या हो चुकी है. इस हत्या से पूरा तेली समाज आक्रोशित है. झारखंड के हर जिले में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. कहा तीन सूत्री मांगों को अविलंब पूरा कराने को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया है.
भोपाल - विभिन्न संगठनों में विभाजित तेली समाज की बात राजनीतिक दलों ने नहीं सुनी, तो राशय सर्व तेलीन्याय मंच के बैनर तले विभिन्न सामाजिक संगठनों के नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह से मिले । उन्हें मध्य प्रदेश के उन दावेदारों की सूची सौंपी गई जो हमारे सजातीय बंधुओं हैं और विभिन्न जिलों में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर पार्षद का चुनाव लडना चाहते हैं ।