Sant Santaji Maharaj Jagnade
रथ यात्रा को मिला सभी संगठनों का समर्थनभोपाल । तेली समाज की एकता के लिए सभी संगठन एकजुट हो गए हैं और उनके नेताओं ने मिलकर 2 अप्रैल की भोपाल रैली को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में भोपाल के इलेवन हाइट्स होटल में तेली साहू राठौर समाज के विभिन्न संगठनो के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पधादिकारियो की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
राहतगढ़ - वॉटरफाल में मौजूद प्राचीन प्रतिमा उपेक्षा का शिकार हो रही है । जिसका रखरखाव भी नहीं किया जा रहा है। इस मामले में वृद्ध का कहना है कि यह प्रतिमा मां कर्मा देवी की है। जानकारी के अनुसार वाटरफाल में मां कर्मा देवी की एक अद्भुत प्रतिमा देखने को मिली है। जो करीब साढ़े 5 फीट की है। यह मूर्ति कई वर्षों से यहां पर एक ही मुद्रा पड़ी हुई है।
राहतगढ़. - साहू समाज एकता यात्रा मां कर्मा देवी की पालकी यात्रा का भगवान विश्वनाथ की नगरी में स्वागत हुआ। एकता यात्रा 17 अप्रेल 2022 से जबलपुर से प्रारंभ होकर मध्य प्रदेश के सभी जिलों में होती हुई 2 अप्रेल को भोपाल के जंबूरी मैदान पहुंचेगी। एकता यात्रा के राहतगढ़ पहुंचने पर मां कर्मा देवी की पालकी का साहू समाज व राहतगढ़ के अन्य सभी लोगों ने स्वागत किया।
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा उत्तराखंड द्वारा रूद्रपुर मे साहू राठौर समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि माँ कर्मा देवी की जयंती रम्पुरा मे धूम धाम से मनायी गई ! साहू राठौर समाज के स्वजातिये बंधुओ ने माँ कर्मा जी के चित्र पर पुष्व अर्पित किये तथा उनकी जीवनी पर बक्ताओं ने प्रकाश डाला और आरती उतार कर परशाद बितरित किया !
19 मार्च 2023, रविवार शोभायात्रा - बड़े गणपति से चिमनबाग तक (प्रात: 8 बजे से प्रारम्भ ) दोपहर 12 बजे महाआरती तत्पश्चात् महाप्रसादी समस्त स्वजातीय बंधुगण एवं मातृशक्ति, इस वर्ष हमारी आराध्य माँ कर्मा देवी की जयंती पर “इन्दौर साहू समाज संयुक्त रूप से संगठित होकर" भव्य आयोजन 19 मार्च 2023 रविवार को करने जा रहा है।