मानिकपुर साहू तेली समाज का देश की आजादी में अहम योगदान है। मां ज्वाला देवी मंदिर परिसर में साहू समाज की बैठक में तहसील अध्यक्ष नन्हेलाल साहू ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे पुरखों की धरोहर नगर के विशालकय सगरे (जलाशय) और उसके आसपास की जमीन पर कुछ दबंग लीग कब्जा कर रहे हैं। रिटायर्ड फौजीप्यारेलाल गुप्ताने कहा कि यह वही सगरा है जिसे आजादी की पहली लड़ाई (1857) के बाद ही पूर्वजों ने श्रमदान से तैयार कराया।
रायपुर, 4 नवम्बर तैलिक वंशीय साहू तेली समाज के द्वारा कर्माधाम कृष्णा नगर रायपुर में दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह भव्य रूप से मनाया गया। जिसमें सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने संगीतमय सुआ नृत्य, करमा नृत्य, राऊत नाचा का भरपूर आनंद उठाया। आयोजक शहर जिला साहू संघ के द्वारा उत्तीसगढ़ी व्यंजन दुधफर का मां कर्मा को भोग लगाकर वितरित किया गया।
होशंगाबाद राष्ट्रीय तेली साहु महासंघ की बैठक हई। महासंघ के महिला प्रकोष्ठ में पूनम उमाशंकर साहू को कोषाध्यक्ष बनाया है। साहू समाज महिला अध्यक्ष कमलेश साहू ने बताया सोमवार को मां कर्मा सखी सहेली संगठन ने पूनम साहू का सम्मान किया। इस दौरान रेखा सेठ, ज्योति गोलानी, जानकी साहू, संध्या साहू, अनिता साहू, सुषमा साहू, सुनीता - साहू,राधा सेठ, रुचि साहू,मंजू साहू, उर्मिला साहू मौजूद रहीं।
साहू तैलिक एकता एवम विकास समिति (साहू चौपाल) द्वारा दिनाँक 17 नंवम्बर 19 को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में सामाजिक जागरूकता व सदश्यता अभियान का आयोजन जिले के प्रख्यात व्यवसाई व वरिष्ठ अध्यापक श्री सोहन लाल साहू (पयागीपुर) के सौजन्य से व श्री राम चंद्र साहू, राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू चौपाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
आज तैलिक महासभा उत्तर प्रदेश की आत्मचिंतन बैठक लाल बहादुर शास्त्री गन्ना विकास संस्थान लखनऊ में संपन्न हुई जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश के कई हजार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रघुवीर सिंह राठौर जज इटावा व नेतृत्व सदर विधायक सीतापुर श्री राकेश राठौड़ जी ने किया तथा साथ में श्री अशोक सिंह राठौड़ डायरेक्टर आफ एस्सार ग्रुप