Sant Santaji Maharaj Jagnade साहु तेली वैश्यसमाज के जनप्रतिनिधि हुए सम्मानित
पटना. बिहार तैलिक साहु समाज ने शनिवार को अभिनंदन समारोह किया. इसमें समाज के सभी विधायक, सांसद, मंत्री, पूर्व मंत्री का अभिनंदन किया गया. समारोह की अध्यक्षता साहु सभा के प्रदेश अध्यक्ष सह मोरवा से निर्वाचित विधायक रणविजय साहु ने की. वहीं, संचालन संयुक्त मंत्री विनय कुमार गुड ने किया. मौके पर रणविजय साहु ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में एकजुट रहकर रणनीति बनाने की जरूरत है.
भागलपुर. नाथनगरस्थितप्रो अरविद कुमार साहक आवास पर अखिल भारतीय | तेली महासभा की बैठक हुई.प्रो अरविंद कुमार साह ने अध्यक्षता की. संचालन पूर्वी | बिहार अध्यक्ष नीरज साह ने किया. इस मौके पर अजय शंकर साह को भागलपुर नगर अध्यक्ष, अशोक साह को महासचिव, पंकज कुमार को नगर सदस्य मनोनीत किया गया. डॉ प्रदीप साह को जिला अध्यक्ष, नंदगोपाल साह को जिला महासचिव, रामसुंदर साह को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया.
16 मई को भोपाल में होगा प्रदेश स्तरीय सम्मेलन
जबलपुर तेली समाज की आबादी के अनुसार उसे राजनैतिक महत्व नहीं मिल रहा है और न ही सरकार द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की पदस्थापना महत्वपूर्ण विभागों में की जा रही। उक्त बात शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्यप्रदेश के नवनियुक्त मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक किशोर समरीते ने कही।
इस समय ओबीसी समाज में अपनी जनगणना को लेकर उबाल है। लोग येन-केनप्रकारेण जनगणना 2021 के जनगणना फार्मेट में ओबीसी का कॉलम देखना चाहते हैं। वह तय कर चुका है कि यदि जी फॉर्मेट में ओबीसी का कॉलम नहीं होगा तो वह जनगणना का बहिष्कार करेगा, फिर भी हमारे जनप्रतिनिधि ओबीसी समाज की इस जागृति और जरुरत को हल्के से ले रहे हैं।
जबलपुर - छत्तीसगढ़ में 25 प्रतिशत साहू समाज की है। वहां का मुख्यमंत्री साहू समाज से होना चाहिए। क्योंकि इस समाज की संख्या अधिक होने के बाद भी समान पहचान और आरक्षण को मोहताज है। जबकि समाज का हमेशा राजनीति मेंसमाजिक स्तर पर, व्यवसायिक और कृषि छेत्र में हमेशा योगदान रहा है। इसके बाद भी आज तक किसी भी पार्टी इस समाज को कोई महत्व नहीं दिया।