Sant Santaji Maharaj Jagnade
झिरिया तेली साहू समाज विदर्भ प्रदेश के सीताबर्डी स्थित मुख्यालय में कोरोना वायरस के चलते सरकार के द्वारा घोषित धारा 144 के आदेश को पालन करते हुवे एव आयोजित सभी बड़े कार्यक्रम को रद्द कर भक्त माँ कर्मा के आज 20 मार्च जयंती के अवसर आरती, पूजा, भोग लगाकर , मनाई गई । इस अवसर पर प्रमुखता से केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल साहू, उपाध्यक्ष बलदाऊराम साहू, म. सचिव बोधन साहू, सोनू साहू, सह सचिव सुरेश साहू, सदस्यगण सावतराम हिरवानी, सचिन साहू, और सत्कार एव कर्मा माता जयंती समिति के अध्यक्ष डॉ राजकुमार साहू ।
साहू समाज की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता साहू ने लगाया आरोप
प्रदेश में साहू समाज की 22 फीसदी से अधिक आबादी
साहू समाज ने प्रदेश सरकार पर समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। समाज की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता साहू ने कहा, पहले मंत्रिमंडल गठन में दरकिनार किए जाने के बाद अब राज्यसभा सदस्य के लिए भी साहू समाज को ठेंगा दिखा गया है, जबकि साहू समाज की आबादी 22 फीसदी से अधिक है। इसे समुचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व दिया जाए ।
औरंगाबाद प्रखंड स्थित भामाशाह भवन के सभागार में औरंगाबाद जिले के तेली समाज की अहम बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता अजीत कुमार साहू ने किया एवं संचालन संजीव कुमार गुरुजी ने किया । बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व विधान पार्षद माननीय लाल बाबू जी ने कहा कि आगामी 15 मार्च को पटना के बापू सभागार में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जी को तेली समाज द्वारा सम्मानित किया जाना है ।
समाज ने संख्या के आधार पर 17 सीटों पर दलों से मांगे टिकट
तेली समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि झारखंड में तेली समाज की आबादी लगभग 15 प्रतिशत है। इसके बावजूद तेली समाज का राजनीतिक भविष्य अंधकारमय है। राज्य में तेली समाज किसी भी विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक उथल-पुथल करने में सक्षम है। अगर तेली समाज को एसटी का दर्जा नहीं दिया गया, तो झारखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में लगभग 15 से 20 सीटों पर अपना स्वतंत्र प्रत्याशी खड़ा करेगा।
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दिल्ली जिला - होशंगाबाद द्वारा भव्य अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन सावरिया ढ़ाड़ी ( गार्डन ) हरदा रोड़ होशंगाबाद ( मध्य प्रदेश ) में आज दिनांक 12 जनवरी 2020 रविवार को आयोजित हुआ कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुरारी लाल गुप्ता जी , ( मुंबई ) श्री राम ललित गुप्ता जी राष्टीय महामंत्री प्रभारी मध्य प्रदेश ,( बापी गुजरात ), श्री किशोर कुमार साहू राष्टीय कार्यवाहक अध्यक्ष , ( भोपाल ) , श्री रमेश के साहू पूर्व अध्यक्ष ( इटारसी ) मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा भोपाल , श्री भागीरथ साहू तामिया (छिंदवाड़ा ) ,