Sant Santaji Maharaj Jagnade रायपुर - छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के तत्वाधान में तैलिक वंश शिरोमणि संत माता भक्तिन राजिम माता जयंती महोत्सव का आयोजन 7 जनवरी को राजिम, जिला-गरियाबंद में किया गया हैं. राजिम जयंती महोत्सव में प्रदेशभर से साहू समाज के समाजजन शामिल होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे । अध्यक्षता गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे ।
संत भक्तिन माता राजिम जयंती महोत्सव के अवसर पर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ व रायपुर संभाग के युवा प्रकोष्ठ के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हैं. रक्तदान शिवर के लिए प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश साहू, संभागीय अध्यक्ष प्यारेलाल साहू व कार्यकारी अध्यक्ष रूपसिंग साहू सहित सभी पदाधिकारी तैयारी में लगे हैं. पदाधिकारियों की ओर से शिविर में शासन-प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए सेवादारों से मास्क व दस्ताना पहन कर रखेंगे ।
राजिम - वैश्विक महामारी कोरोंना की भयावह स्थिती को देखते हुए इस वर्ष साहू समाज की आराध्य देवी संत माता कर्मा जयंती को घरों में मनाने की अपील करते हुए जिला साहू संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि कोरॉना महामारी अब एकदम भयावह स्थिति में पहुंच गया है इसलिए साहू समाज के सभी समाजिक सम्मेलन एवम जयंती कार्यक्रम को स्थगित करना अच्छा रहेगा.
सिवनी । राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन सिवनी द्वारा बैठक का आयोजन 4 मार्च 2021 को किया गया । इस बैठक में जिले के हर ब्लॉक से पदाधिकारी आमंत्रित थे, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 16 मई को भोपाल में होने जा रहे सम्मेलन के लिए तैयारियां एवं चर्चा तथा भोपाल में 1 लाख से 5 लाख स्वजाती बंधुओं के पहुंचने की संभावनाएं लगाई गई । इस बैठक के मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि करण साहू ने बताया कि हमारा समाज संगठित होगा,
तखतपुर - माता राजिम जयंती के शुभ अवसर पर साहू भवन निगारबन्द में तहसील साहू संघ एवं युवा प्रकोष्ठ तखतपुर के तत्वावधान में माता राजिम की महाआरती का आयोजन किया गया । इस अवसर पर तहसील साहू संघ अध्यक्ष शंकर साहू ने स्वजातीय महा पुरुषों को याद किया व उनके कार्यों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने की बात कही । संपत साहू सरंक्षक ने राजिम माता की महिमा का वर्णन किया