औरंगाबाद । सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में अखिल भारतीय तेली महासभा की अहम बैठक प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ सुरेश विद्यार्थी के अध्यक्षता में आयोजित की गई। संबोधन के क्रम में डॉ सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में सभी राजनीतिक दल अपनीअपनी गोटी साहू समाज की ओर फेंकने में लगे हैं। इस परिस्थिति में साहू समाज के भाइयों से निवेदन है कि वे कोई भी निर्णय सोच समझ कर ले।
रोहित साहू को युवा साहू सेना के राष्ट्रीय संयोजक सदींप साहू ने एक मनोयन पत्र जारी. करते हुए रोहित साहू को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत । किया जिससे प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। जिम्मेदारी मिलने पर रोहित साहू ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करुंगा एवं पूरे प्रदेश में साहू समाज की रक्षा करते हुए हर जिले में कमेटी बनाकर साहू ।
रायपुर शहर के मोस्ट हैपनिंग प्लेस में शुमार तेलीबांधा इतिहास 185 साल पुराना है। रोज हजारों रायपुरियंस से गुलजार रहने वाला तेलीबांधा तालाब यंगस्टर्स के बीच 'मरीन ड्राइव' के नाम से पहचाना जाता है। 1835 में मालगुजार दीनानाथ साव और उनके बेटे शोभाराम साव ने पानी की कमी दूर करने 29.43 एकड़ में खदाई कर तालाब का निर्माण कराया था। इतिहासविद् डॉ. रामकुमार बेहार ने बताया, साव परिवार द्वारा बनाए गए तालाब का नाम तेलीबांधा क्यों रखा गया, इससे जुड़ी सटीक जानकारी कहीं नहीं मिलती। हालांकि, लोगों का कहना है कि शहर के पास तेलीबांधा नाम का गांव था।
बरेली । समाजवादी साहू राठौर महासभा के जिला अध्यक्ष बरेली कमल साहू ने विधायक माननीय राकेश राठौर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कारण बताओ नोटिस दिए जाने की निंदा की । कमल साहू ने कहा कि भाजपा दो मुंह वाले सांप की भांति कार्य कर रही है। एक और कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक द्वारा दलित तहसीलदार की घर में घुसकर पिटाई की।
कोटा, 15 अक्टूबर - गत 13 अक्टूबर को रायपुर में आयोजित प्रदेश साहू संघ की बैठक भामाशाह छात्रावास टिकरापारा रायपुर में सम्पन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी द्वारा जिला साहू संघ का बैठक लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए वही जिलाध्यक्षों से आगामी सामाजिक कार्यक्रम को लेकर सलाह व सुझाव भी लिया गया।