सागर: साहू समाज बड़ा बाजार ट्रस्ट द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती का भव्य आयोजन सरस्वती गार्डन में किया गया। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों श्रद्धालु एकत्रित हुए और बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
बैरसिया: मां कर्मा देवी जयंती के अवसर पर साहू समाज बैरसिया द्वारा भव्य शोभा यात्रा एवं भंडारे का आयोजन किया गया। यह विशाल चल समारोह नगर के सांवलिया मंदिर से प्रारंभ होकर बाल विहार, रेंज चौराहा और नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ साहू समाज मंदिर पहुंचा, जहां मां कर्मा देवी की पूजा-अर्चना की गई।
गुप्ता युवा फाउन्डेशन कलवा, ठाणे व्दारा संचालित तेली समाज सामाजिक व पारिवारीक स्नेह संम्मेलन कलवा ( ठाणे ) - दिघा - ऐरोली - दिवा. भक्त शिरोमनि माता कर्मा देवी के आशिर्वाद एवम् समाज के परस्पर सहयोग से माता कर्मा देवी की १००९ वी जयंती पर पूजा तथा महाप्रसाद, महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। रविवार दिनांक २३ फेब्रुवारी २०२५
अखिल भारतीय तेली महासभा राष्ट्रीय महासचिव कांतिलाल राठौर एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया, कार्यकारी अध्यक्ष ओमेश राठौर, उज्जैन संभाग प्रभारी महेश सोलंकी और मीडिया प्रभारी बद्रीलाल चौहान ने बताया कि माँ कर्मादेवी की 1008 वीं जयंती पूरे देश भर में तेली समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इंदौर - श्री सकल पंच साहू वैश्य बाथली समाज द्वारा सिलावट पूरा धर्मशाला सुबह 6 बजे प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया जो कि बियाबानी चौराहा होते हुए कैला माता देवी मंदिर, वैष्णव कन्या विद्यालय, मालगंज चौराहा, कांच मंदिर, नरसिंह बाजार होते हुए वापस सिलावट पूरा साहू समाज मंदिर पर समापन किया गया।