झाँसी - भक्त शिरोमणि माँ कर्माबाई की 1006 वी जयंती के अवसर पर साहू कल्याण समिति के तत्वावधान में श्री राम जानकी मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह एवं माँ कर्मा बाई की प्रतिमा का अनावरण कर तिलक एवं पुष्प अर्पित किये गये। इसके पश्चात माँ कर्माबाई के जीवन की सराहना करते हुए लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें नगर के साहू समाज के लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे ।
चकिया, चंदौली - मंगलवार की शाम 6 बजे से स्थानीय नगर स्थित मां दुर्गा माता मंदिर परिसर में साहू समाज द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ने की दी शुभकामनाएं ?। वहीं शहीद जवान धर्मदेव गुप्ता को याद करते हुए उनके माता पिता को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन द्वारा: साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की 1006 जयंती बड़ी ही धुम धाम से उल्हासनगर में राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू मुरारी गुप्ता जी के उपस्थिति में मनाया गया. इस आयोजन में महाराष्ट्र प्रदेश- के सभी प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारीगण उपस्थिति थे. साहू मुरारी गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष, साहू श्री प्रभु नाथ गुप्ता (माजी नगरसेवक उल्हासनगर),
बूंदी. अखिल भारतीय तेली महासभा के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष सम्मान और तहसील कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ । समारोह में महिला जिला अध्यक्ष पद पर ममता अजमेरा को मनोनीत किया । कार्यक्रम भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई की जयंती के उपलक्ष्य में हुआ था । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ एनके जेतवाल प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय देवली थे ।
छोटी सादड़ी हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कर्मा बाई की जयंती का आयोजन किया गया । प्राचार्य डॉ दीपक मंडेला ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत श्री राजेश जी त्रिपाठी चारभुजा मंदिर छोटी सादड़ी अध्यक्षता एकेडमिक डायरेक्टर श्री जगन्नाथ सोलंकी विशिष्ट अतिथि चंद्र प्रकाश जी धामनोदिया एसीबीओ, केलाश इन्दौरा महामंत्री साहू समाज, राजेश मगरोरा एडवोकेट पार्षद नगर पालिका, चेतन साहू पार्षद नगर पालिका छोटीसादड़ी,