कर्मा जयंती 31मार्च 2019 झिरिया तेली साहू समाज विदर्भ प्रदेश की ओर से साहू समाज की ममतामयी माता भक्त माँ कर्मा की जयन्ती के पावन अवसर पर हरसुलास के साथ नागपुर सीताबर्डी के जगत सभाग्रह में आरती-पूजा कर मनाई गई इस अवसर पर अतिथिओ एव समाज बंधु ओ का पुष्पगुच्छ देकर और समाज में नाम रोशन करने वाले युवा पीढ़ियों का सामान पत्र देकर सत्कार किया गया ।
भक्त माता कर्मा की 1003 वी जयंती रामदास चोरमारे, विजय नगर -धरम नगर के अध्यक्षता में एवं वहा के नागरिकों द्वारा माता कर्मा की जयंती क़ा सफ़लता पूर्वक आयोजन किया गया, उस मंच से भक्त माता कर्मा के जयंती क्यों मनाई जाती है , उसके बारे में बतया गया हम उनके वक्तीत्व को ना सोचकर उनके विचारों को आदर्श मानते है और उन जैसे अनेकों संत महात्मा भी मानवता के उद्धार के लिए ही कार्य करते है
मां कर्मा सेवा समिति आयोजित संत शिरोमणि मां कर्मा जयंती एवं सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन दिनांक 1 अप्रैल 2019 तीन सोमवार ( दो दिवसीय ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । रविवार दिनांक 31 मार्च 2019 को सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन का आयोजन खेड़ापति माता मंदिर में रोड गांधी वाडा जिला छिंदवाड़ा में संपन्न होगा ।
सेलूद पाटन विकासखंड के ग्राम नारधी में साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत गांव में कलश यात्रा निकाल कर की गईं। तत्पश्चात भक्त माता कर्मा की आरती की गई। मुख्य अतिथि परिक्षेत्र के उपाध्यक्ष पीला राम साहू थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने माता कर्मा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माता कर्मा नारी शक्ति का प्रतीक है ।
साहू (तेली) समाज जनकल्याण संस्था, दिशा-ऐरोली गुप्ता युवा फाउन्डेशन तेली समाज
रविवार दिनांक ३१ मार्च २०१९ माता कर्मा जयंती-वैश्य समाज महासम्मेलन (होली मिलन) २०१९ भक्त शिरोमनि माता कर्मा देवी के आशिर्वाद एवम् समाज के परस्पर सहयोग से माता कर्मा देवी की १००३वी जयंती पर पूजा तथा महाप्रसाद, होली महासम्मेलन का आयोजन किया गया है।